Anupamaa Promo: पराग कोठारी पर फूटा अनुपमा का गुस्सा, सबके सामने मारा प्रेम को थप्पड़, फैन्स बोले- ये गलत किया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

घर-घर पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी में एक बार फिर उछाल आया है. रुपाली गांगुली के शो में नए चेहरों की एंट्री हुई है. शिवम खजुरिया अब सीरियल में प्रेम का रोल प्ले कर रहे हैं, जिससे अनुपमा का परिवार एक बार फिर पूरा हो गया है. अनुपमा की कहानी प्रेम और राही की लव स्टोरी के आप-पास ही घूमती रहती है. वहीं, राही का रोल अदिर्जा रॉय निभा रही हैं. अनुपमा ने भी इनके प्यार को स्वीकार लिया है, लेकिन प्रेम का परिवार इसके खिलाफ है. अब अनुपमा का पारा हाई हो चुका है और उन्होंने राही के सामने ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया है.
अनुपमा और प्रेम के पिता में अनबन
बता दें, प्रेम ने राही को खुद को एक अनाथ बच्चा बताया था, लेकिन हकीकत यह है कि प्रेम एक जाने-माने बिजनेसमैन पराग कोठारी के बेटे हैं. पिछले एपिसोड में पराग अनुपमा को मिलने बुलाते हैं. बता दें, प्रेम के घर में अनु और राही की पहले ही खूब बेइज्जती हो चुकी है, बावजूद इसके अनु एक बार फिर प्रेम के घर जाती हैं. वहीं, प्रेम के पिता अनुपमा को उनकी हैसियत दिखाते हुए राही को प्रेम से दूर रहने के लिए कहते हैं. प्रेम के पिता का कहना है कि अनु और उनकी बेटी पैसों के लिए यह सब कर रही हैं.
Dil ko karaar aaya ????????#Anupamaa pic.twitter.com/UWpoLhXGA6
— Naina A. (@AnaamRishta) January 21, 2025
अनुपमा ने मारा प्रेम को चांटा
प्रेम के पिता ने अनुपमा और उनकी बेटी के बारे में खूब अनाप-शनाप बाते कहीं और यहां तक कि उन्हें गोल्डडिगर तक कह डाला. पराग ने अनुपमा और अनुज कपाड़िया की टूटती रिलेशनशिप पर सवाल कर इसका कारण पूछा. वहीं, पराग ने अनु से कहा कि उन्हें जितनी रकम चाहिए ले लें, लेकिन उनके बेटे से अपनी बेटी को दूर रखें. अब अनुपमा के न्यू प्रोमो में अनुपमा अपनी बेटी राही के सामने प्रेम को जोरदार चांटा मारती दिख रही हैं. अनुपमा के इस स्टैंड से पूरा परिवार शॉक्ड है. वहीं, अनुपमा प्रेम से पूछती हैं कि उसने अपनी असल पहचान क्यों छिपाई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Explainer : क्या 1971 से पहले के दौर की तरफ लौट रहा है बांग्लादेश, ISI का इतना दखल क्यों?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
पवन कल्याण ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, पत्नी की मांग में लगाया सिंदूर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
19 की उम्र में दी पहली सुपरहिट, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 73 करोड़, 2025 में बैक टू बैक 6 फिल्मों में आएगी नजर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News