एड शीरन ने बजाया सितार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने बना दिया पंडित, नया नाम रखा पंडित एड शीरनकर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

गायक एड शीरन, जो इस समय अपने Mathematics tour के लिए भारत में हैं ने पहली बार सितार बजाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. शुक्रवार (7 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एड ने सितार बजाना सीखते हुए क्लिप पोस्ट की. एड ने सितार पर अपना 2017 का हिट गाना शेप ऑफ यू बजाया. सितार वादक मेघा रावत ने उन्हें गाइड किया. दोनों ने गाना भी गाया. क्लिप में एड अपने पैरों को मोड़कर बैठे थे जबकि मेघा उनके बगल में बैठी थीं. उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और ऑलिव ग्रीन रंग की पैंट पहनी हुई थी. क्लिप शेयर करते हुए एड ने लिखा, “आज पहली बार सितार बजाया, एक बेहतरीन टीचर @megharawoot थीं.”
फैंस बोले ‘पंडित एड शीरनकर’
पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, “अब से आप पंडित एड शीरनकर के नाम से जाने जाएंगे!” एक कमेंट में लिखा था, “क्लब प्यार पाने की सबसे अच्छी जगह नहीं है, दरबार वह जगह है जहां मैं जाता हूं!” एक कमेंट था, “एड जिस भी देश में जाते हैं, वहां की संस्कृतियों से जुड़ने के लिए हर खाली पल का फायदा उठाते हैं, जैसा कि उन्होंने एक बार कहा था, अनोखा!!!”
“अब खेल खत्म हो गया है, क्योंकि वह एक नए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट के साथ आ रहे हैं. यह लड़का एक नया इंस्ट्रुमेंट सीख रहा है और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा. एक ने कमेंट किया, “शानदार! यह खुशी लेकर आता है. स्टूडियो वर्शन की जरूरत है!”
एड के भारत टूर के बारे में
एड ने बुधवार को चेन्नई में म्यूजिक के उस्ताद एआर रहमान के साथ परफॉर्मेंस दी. दोनों ने ना केवल फैन्स से बातचीत की बल्कि एड के शेप ऑफ यू और रहमान के उर्वसी का रीमिक्स भी गाया. अपनी परफॉर्मेंस के बाद एड ने इंस्टाग्राम पर रहमान के साथ मंच शेयर करने के “सम्मान” के लिए आभार व्यक्त किया. “क्या सम्मान है @arrahman,” उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया.
ब्रिटिश म्यूजीशियन ने 30 जनवरी को पुणे में एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ अपने भारत दौरे की शुरुआत की. द आर्चीज के लिए मशहूर सिंगर-एक्टर डॉट ने एड के द मैथमेटिक्स दौरे के भारत फेज की शुरुआत की. एड 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में एक परफॉर्मेंस के साथ अपने दौरे को खत्म करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष…: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर PM ने देशवासियों को दी बधाई
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
कुर्सी छोड़ने से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर एंथनी फाउची समेत कईयों को दी ‘माफी’
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ क्यों रहेगी सबसे तेज, IMF की डिप्टी MD गीता गोपीनाथ ने NDTV को बताई वजहें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News