महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

चाहे आप ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रहे हों या फिर सेकंड या थर्ड एसी कोच में, ट्रेन की हर सीट पर गंदगी जमा होती है. इसीलिए रेलवे यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लोगों को 2 चादर, एक तकिया और एक कंबल देती है. सभी सीट पर लेने के लिए चादर का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए सीट पर जमा गंदगी पर किसी का ध्यान नहीं जाता. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला मे ने सिर्फ 2AC कोच की सीटों पर ध्यान दिया बल्कि वायरल होने के लिए ऐसा कंटेंट भी बनाया जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला वाइप्स और टिशू की मदद से सीट पर लिक्विड क्लीनर डालकर सफाई करती दिखाई दे रही है. महिला ट्रेन की 2AC बर्थ से सफाई शुरु करती है और बर्थ के बीच में लगने वाले सेंटर टेबल को भी अच्छे से साफ करती है. इतना ही नहीं, वह अपर बर्थ पर चढ़कर उसके कोने-कोने तक को साफ करती नज़र आती है. लगभग 37 सेकंड के इस वीडियो में उसकी ट्रेन की सीट साफ करने की पहल को देख लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
देखें Video:
इंस्टाग्राम पर इस रील को प्रिया शर्मा (@housewife_to_homemaker) ने पोस्ट किया है. वीडियो को अबतक 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को अबतक 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- हालांकि सेकेंड एसी कोच इतना गंदा नहीं था, फिर भी मैंने इसे बेदाग बनाने के लिए एक छोटे से हिस्से को तुरंत साफ करने का फैसला किया! स्वच्छता का मतलब केवल गन्दी जगह को साफ करना नहीं है। यहां तक कि साफ-सुथरे लोगों को भी थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है!
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर महिला की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी पहल बहुत शानदार है. लेकिन मेरा मानना है कि रेलवे का ही कोई शख्स इस नौकरी को करता होगा. अगर वे वहां काम नहीं कर रहे हैं तो उसका क्या? दूसरे ने कहा- पहली बार किसी यात्री को ट्रेन का कोच साफ करते हुए देखा है, वो भी इतने अच्छे से. तीसरे यूजर ने लिखा- आपके बाद जो भी इस सीट को याद करेगा वो बहुत लकी होगा. वैसे महिला की इस पहल के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माघ की गुप्त नवरात्रि में इन 12 राशियों की चमक सकती है किस्मत, करें ये उपाय
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
राज्य को बेहतर काम करने चाहिए… बीफ ट्रांसपोर्ट मामले में असम सरकार को SC की फटकार
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ की फिल्म नागबंधम की पहली झलक रिलीज, कर्ण को मगरमच्छ के जबड़े को चीरता देख फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर
January 14, 2025 | by Deshvidesh News