Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगाया गया 

January 12, 2025 | by Deshvidesh News

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगाया गया

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में अशांति के बाद अधिकारियों ने शनिवार को दो पड़ोसी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.जिले के अधिकारियों ने एक आदेश में कहा कि कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के अंतर्गत कोंसाखुल और लीलोन वैफेई गांवों में शांति भंग होने की आशंका है.इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक दोनों गांवों में और इसके आसपास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

एक गांव के कुकी युवकों द्वारा दूसरे गांव की नगा महिला पर कथित तौर पर हमला किये जाने के बाद, गत कुछ दिनों से वहां तनाव की स्थिति है. मणिपुर कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय हिंसा का सामना कर रहा है. हिंसा में मई 2023 से अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

इंफाल में अधिकारियों ने बताया कि नागा बहुल कोंसाखुल गांव और कुकी-जो-बसे लीलोन वैफेई गांव के ग्रामीणों के बीच क्षेत्रीय विवाद को लेकर कहासुनी के बाद कंगपोकपी के कंगचुप गेलजांग उप-मंडल में पिछले तीन दिनों से तनाव व्याप्त है.

कोंसाखुल के ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि लीलोन वैफेई गांव उनका क्षेत्र है, लेकिन लीलोन वैफेई के ग्रामीणों ने इस दावे का कड़ा विरोध किया है. क्षेत्रीय विवाद के बीच, आरोप है कि 7 जनवरी को कुछ लोगों ने एक नागा महिला पर हमला किया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp