मणिपुर के कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगाया गया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में अशांति के बाद अधिकारियों ने शनिवार को दो पड़ोसी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.जिले के अधिकारियों ने एक आदेश में कहा कि कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के अंतर्गत कोंसाखुल और लीलोन वैफेई गांवों में शांति भंग होने की आशंका है.इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक दोनों गांवों में और इसके आसपास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
एक गांव के कुकी युवकों द्वारा दूसरे गांव की नगा महिला पर कथित तौर पर हमला किये जाने के बाद, गत कुछ दिनों से वहां तनाव की स्थिति है. मणिपुर कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय हिंसा का सामना कर रहा है. हिंसा में मई 2023 से अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
इंफाल में अधिकारियों ने बताया कि नागा बहुल कोंसाखुल गांव और कुकी-जो-बसे लीलोन वैफेई गांव के ग्रामीणों के बीच क्षेत्रीय विवाद को लेकर कहासुनी के बाद कंगपोकपी के कंगचुप गेलजांग उप-मंडल में पिछले तीन दिनों से तनाव व्याप्त है.
कोंसाखुल के ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि लीलोन वैफेई गांव उनका क्षेत्र है, लेकिन लीलोन वैफेई के ग्रामीणों ने इस दावे का कड़ा विरोध किया है. क्षेत्रीय विवाद के बीच, आरोप है कि 7 जनवरी को कुछ लोगों ने एक नागा महिला पर हमला किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Bigg Boss 18: घर से बाहर आते ही चाहत पांडे ने इस कंटस्टेंट को कहा ‘नकली’, बोलीं- ‘मेरी जगह उसकी बहन होती तो…’
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: यात्रियों का सफर आसान बनाएंगी ये मेला एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
1 या दो नहीं श्रद्धा कपूर करने जा रही हैं 8 एक जैसी फिल्में, अनाउंसमेंट सुन फैन्स भी रह गए हैरान
February 12, 2025 | by Deshvidesh News