सर्दियों के मौसम में इस तरीके से बनाएं घर पर Lip Balm, रूखे-सूखे होंठ बने रहेंगे मुलायम
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Home made lip balm : सर्दी के मौसम में स्किन का खास रखना पड़ता है क्योंकि ठंडी और शुष्क हवाएं त्वचा को रूखी और बेजान कर देती हैं. सर्दियों में चेहरे और होंठ की स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. इनको मॉइश्चराइज करके रखना बहुत जरूरी होता है.ऐसे में हम यहां पर आपको होंठ की नमी (Moisturiser) बनाए रखने का नैचुरल तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके फटे-होंठ मुलायम और गुलाबी बने रहेंगे.
Republic day 2025 : देशभक्ति कविताएं और गीत भेजकर दीजिए अपनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
नैचुरल लिप बाम बनाने की सामग्री – Ingredients to make natural lip balm
इसको बनाने के लिए आपको शिया बटर, बीज वैक्स और स्पीयरमेंट एसेंशियल ऑयल चाहिए.
सबसे पहले शिया बटर, बीज वैक्स को एकसाथ गरमकर के पिघला लीजिए. फिर इसमें कुछ बूंदें स्पीयरमेंट एसेंशियल ऑयल की मिलाइए, इसके बाद लिप बाम कंटेनर में भरें और ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए.अब आपका नैचुरल शिया लिप बाम तैयार है.
नारियल तेल और शहद लिप बाम – Coconut Oil and Honey Lip Balm
- इसको बनाने के लिए आपको 1 चमच नारियल तेल, 1/2 चमच शहद, 1/2 चमच मोम, और 1/2 चमच जैतून तेल चाहिए.
सबसे पहले नारियल तेल, शहद और मोम को एक छोटे बर्तन में डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं. जब सब चीजें अच्छे से पिघल जाएं, तो उसमें जैतून तेल डालिए और अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण को छोटे कंटेनर में डालकर ठंडा होने दीजिए.अब लिप बाम तैयार है, अब इसे अपने होंठों पर लगाएं.
एलोवेरा और गुलाब जल लिप बाम – Aloe vera and rose water lip balm
- 1 चमच एलोवेरा जेल, 1 चमच गुलाब जल, 1/2 चमच मोम और 1/2 चमच शहद.
एलोवेरा जेल और गुलाब जल को एक बर्तन में अच्छे से मिला लीजिए. एक अलग बर्तन में मोम को पिघलाएं और फिर इसमें शहद मिक्स कर दीजिए. दोनों मिश्रणों को अच्छे से मिला लें और फिर इसे छोटे कंटेनर में डालकर ठंडा होने दीजिए. आपका एलोवेरा और गुलाब जल लिप बाम तैयार है होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस बच्ची की स्माइल ने लूटे लाखों दिल, क्यूट अंदाज में फ्लॉन्ट की हाथों में लगी मेहंदी..देखते ही टीचर ने कर डाला ऐसा सवाल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
बीजेपी Vs आप: नतीजों के शनिवार से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
‘न ज्यादा, न कम’, PM मोदी से मुलाकात से पहले ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, जानें भारत के लिए क्या कहा?
February 14, 2025 | by Deshvidesh News