Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार पर अनुपम खेर का आया रिएक्शन, पोस्ट में बोले- ‘आह जब श्राप बन जाती है…’ 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार पर अनुपम खेर का आया रिएक्शन, पोस्ट में बोले- ‘आह जब श्राप बन जाती है…’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. केजरीवाल की हार पर अभिनेता अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने कहा कि जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उसकी आह एक श्राप का रूप धर लेती है. अभिनेता अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर को एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए उनकी हार का कनेक्शन कश्मीरी पंडितों से जोड़ते हुए लिखा, “वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं, लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो! उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मजाक उड़ाना, उनकी आत्मा को दुःख पहुंचाना, ये इंसानियत की सभी हदों को पार करना होता है और फिर उस दुखी आत्मा से ना चाहते हुए भी एक ‘आह’ निकलती है और वही आह आगे जाकर एक ‘श्राप’ का रूप धारण कर लेती है”. 

शेयर की गई तस्वीर की ओर इशारा करते हुए अभिनेता ने आगे लिखा, “इस तस्वीर के लोगों के साथ शायद ऐसा ही हुआ है! यह विधि का विधान है! जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में इन लोगों ने ठहाके लगाए थे, उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून के और बेबसी के आंसू बहाए थे”. अनुपम खेर से पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर वह केजरीवाल की हार पर करारा व्यंग्य करते नजर आए थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार पर फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर व्यंग्य भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने “हर हिसाब यहीं पर” होने की बात कही. किसी भी मुद्दे पर मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “हर सवाल का जवाब यहीं होगा. हर हिसाब-किताब यहीं होगा”.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp