उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) को बड़ी सफलता मिली है. शामली (Shamli) के थाना झिझाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने 4 अपराधियों को ढेर कर दिया. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. एक लाख के ईनामी बदमाश अरशद (Arshad) व उसके गिरोह के बदमाशों से से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद (निवासी सहारनपुर) और उसके तीन अन्य गुर्गे मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी की मौत हो गई.
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल
अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांछित था, उस पर एडीजी जोन (ADG Zone) द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान, एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी कई गोलियां लगी. जिनका करनाल हरियाणा के अस्पताल अमृतधारा में प्राथमिक इलाज हुआ. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था मे गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया.
RELATED POSTS
View all