सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Donald Trump First Speech After Oath: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में “स्वर्ण युग” की शुरुआत की घोषणा की. शपथ के बाद अपने में उन्होंने अमेरिका को टूटे हुए समाज के रूप में बताते हुए इसे बचाने की बात कही. ट्रंप ने यूएस कैपिटल में कहा, “अब अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो रहा है. इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में फिर से सम्मानित होगा.”

बदलाव का वादा करते हुए ट्रंप का लहजा बहुत गहरा था. उन्होंने कहा, “कई वर्षों से, एक कट्टरपंथी और भ्रष्ट इस्टैब्लिशमेंट ने हमारे नागरिकों से शक्ति और धन छीन लिया है. हमारे समाज के पिलर टूटे हुए हैं और पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हैं. इस क्षण से, अमेरिका का पतन ख़त्म हो गया है.”

ये एलान भी किए
78 साल की उम्र में ट्रंप अब तक राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं. ट्रंप ने भव्य रोटुंडा हॉल के अंदर समर्थकों के नारों के बीच कहा, “मैं मेक्सिको के साथ हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा.” उन्होंने “लाखों-करोड़ों” अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की कसम खाई. इसके साथ प्रेस पर लगी इमरजेंसी को खत्म करने, नशे के कारोबारियों को आतंकवादी घोषित करने जैसी बातें भी कहीं.
RELATED POSTS
View all