स्कूल से निष्कासित छात्र ने बदला लेने के लिए रची थी प्रिंसिपल की हत्या की साजिश, मामा सहित गिरफ्तार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

नालंदा पुलिस ने सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी पर हमले के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या की साजिश स्कूल से निष्कासित एक छात्र ने अपने मामा के साथ मिलकर बदले की भावना से रची थी. पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं. मामले के मुताबिक, 16 जनवरी को दीपनगर के भवानी होटल के पास जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली मारी गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह खतरे से बाहर हैं.
एसपी भारत सोनी ने बताया कि स्कूल से निष्कासित छात्र रयान ने प्रतिशोध की भावना से यह साजिश रची थी. रयान ने अपने मामा आसिम कुदरत और सैयद नजफ जफर उर्फ अयान की सहायता से यह साजिश रची. दोनों आरोपियों को बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है. दोनों बड़ी दरगाह तालाब के निवासी हैं.
5 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि कुल पांच अभियुक्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल और एक डिजायर कार से प्रिंसिपल का पीछा कर रहे थे. पुलिस ने डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है.
मामा की मदद से भांजे ने रची साजिश
जांच में खुलासा हुआ कि दो साल पहले गलत आचरण के कारण स्कूल से निकाले गए रयान ने अपने मामा की मदद से यह साजिश रची. शुरुआत में मारपीट की योजना थी, लेकिन बाद में मामा ने 7.65 एमएम का हथियार मुहैया कराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइव कार्टिज भी बरामद किया है.
अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी
एसपी ने कहा कि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अगर आरोपी भागते हैं तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी. मामले में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर स्पीड ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पंजाब: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: अगर पुण्य कमाने तीर्थराज प्रयागराज जा रहे हैं तो इन मंदिरों में जाना न भूलें
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
जब जुनैद खान ने आमिर खान को पापा मानने से कर दिया इंकार, किसी ने पूछा तो बताया तो बताया ये कनेक्शन
February 5, 2025 | by Deshvidesh News