पत्नी करीना कपूर की जगह 8 साल के तैमूर को क्यों साथ ले गए थे अस्पताल, सैफ अली खान ने अब खोला राज
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान और करीना कपूर खान पिछले महीने सबसे मुश्किल दौर से गुजरे हैं. हालांकि सैफ के मजेदार स्वभाव और जल्दी ठीक होने की इच्छाशक्ति ने पूरे परिवार को अपने नॉर्मल रुटीन में वापस लाने में मदद की. हाल ही में सैफ ने उस भयानक रात के बारे में डिटेल में बताया और लोगों के सवालों का जवाब भी दिया कि वह अपने साथ अस्पताल करीना की जगह आठ साल के तैमूर को क्यों लेकर गए.
तैमूर के सैफ अली खान के साथ अस्पताल पहुंचने की बात से सभी हैरान थे. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि तैमूर उनके साथ आना चाहता था और उसे अपने साथ देखकर वह कम्फर्टेबल भी महसूस कर रहे थे.
सैफ ने आगे कहा कि तैमूर को उनके साथ भेजने का फैसला उनकी पत्नी करीना का था. उस पल के बारे में सोचते हुए, सैफ ने कहा कि उन्होंने सही काम किया जैसे कि उसे कुछ हुआ था और वह चाहते थे कि उनका बेटा वहां मौजूद रहे.
“वह (तैमूर) बिल्कुल शांत था. वह ठीक था. उसने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ आ रहा हूं.’ उस समय उसे देखकर मुझे बहुत सुकून मिल रहा था और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था. मेरी पत्नी ने उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा. शायद यह नहीं था…उस समय यह करना सही था. मुझे यह अच्छा लगा और मैंने यह भी सोचा अगर भगवान न करे, कुछ हो जाए तो मैं चाहूंगा कि वह वहां हो और वह भी वहां होना चाहता था.”
सैफ ने बताया कि हमले की रात क्या हुआ था
सैफ ने आगे बताया कि तैमूर उनके साथ ऑटो में अस्पताल गया जबकि करीना अपने छोटे बेटे जेह को अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर ले गई. यह घटना 16 जनवरी, 2025 को हुई जब एक शख्स उनके घर पर जेह के कमरे में घुस गया, उसने पैसे भी मांगे.
उस रात को याद करते हुए सैफ ने बताया कि वह करीना के साथ उनके बेडरूम में सो रहे थे जब रात के करीब 2 बजे उनकी नींद उनके घर में काम करने वाले नौकर की चीखों से खुली. जैसे ही उन्होंने जेह के कमरे में उस शख्स को देखा उन्हें बिना कुछ सोचे उस पर हमला कर दिया.
RELATED POSTS
View all