दिल्ली को ये हुआ क्या है! सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम सड़क पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग दूसरे शख्स को चाकू से गोदता हुआ नजर आ रहा है. सैकड़ों लोगों की भीड़ में यह मर्डर हुआ, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने कुछ नहीं किया. हत्या की इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि मामूली मुद्दे पर एक ढाबे के पास हुए झगड़े के बाद लगभग 17 साल के एक किशोर ने 35 साल के पुरुष को चाकू मारे. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग तुर्कमान गेट एरिया में ही रहता है. वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. हालांकि, मारे गए शख्स के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तुर्कमान गेट काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रही है. काफी दुकाने और बड़े-बड़े शोरूम भी तुर्कमान गेट के आसपास हैं. ऐसे में यहां सरेआम मर्डर होना बेहद हैरान करने वाला है.
झगड़े का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स, दूसरे को पीटता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट बीच सड़क पर हो रही है. गाडि़यां रुकी हुई है. लोग खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन कोई बीचबचाव के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. इस बीच वीडियो में एक शख्स कह रहा है- देखना, छुड़ा के भाग जाएगा. लगभग 50 सैकंड के इस वीडियो में दिल्ली की सड़क पर इंसानियत शर्मसार होती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली: बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुआ था अपराधी, पुलिस ने जाल बिछाकर 5 महीने बाद ऐसे किया अरेस्ट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ओवैसी की पार्टी AIMIM का पंजीकरण रद्द करने की याचिका के खिलाफ फैसला बरकरार
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी : मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम मोदी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
ना बिजली, ना मोबाइल नेटवर्क… कोटा के इस गांव में नहीं हो रही लड़कों की शादी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News