Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 103% बढ़ा 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 103% बढ़ा

अदाणी ग्रुप की सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 103 प्रतिशत बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 538 करोड़ रुपये था.  

अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी ने 5,927 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जो कि बीते पांच वर्षों में कंपनी द्वारा अर्जित की सबसे अधिक तिमाही आय है. इसकी वजह 11 प्रतिशत बिक्री बढ़ना और बिक्री में प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत होना है.

एसीसी लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय कपूर के अनुसार, “तीसरी तिमाही के नतीजे अधिक वॉल्यूम, लागत अनुकूलन और बढ़ी हुई दक्षता के माध्यम से विकास को आगे बढ़ाने पर हमारे रणनीतिक फोकस को प्रदर्शित करते हैं.”

कपूर ने आगे कहा कि हमारे प्रीमियम सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग है. हम ईएसजी नेतृत्व के अनुरूप सभी मापदंडों पर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने और पक्षकारों को अधिकतम मूल्य प्रदान करने के लिए इनोवेशन और स्थिरता का लाभ उठा रहे हैं.

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा 1,116 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक 18.8 प्रतिशत का मार्जिन पोस्ट किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 10.7 मिलियन टन रही है, जो अब तक की सबसे अधिक तिमाही वॉल्यूम थी.

एसीसी के मुताबिक, कंपनी 2050 तक नेट जीरो लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स भारत की एकमात्र दो सीमेंट फर्म हैं जो साइंस बेस्ड टारगेट इनिशिएटिव (एसबीटीआई) से नेट जीरो टारगेट वैलिडेशन से गुजर रही हैं.

अंबुजा ने अपनी सहायक कंपनियों एसीसी लिमिटेड, पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर अदाणी समूह की सीमेंट क्षमता को 88.9 एमटीपीए तक पहुंचा दिया है, जिसमें देश भर में 20 एकीकृत सीमेंट विनिर्माण संयंत्र, 20 सीमेंट पीसने वाली इकाइयां और 12 बल्क टर्मिनल हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp