महाकुंभ से लेकर ISRO को बधाई देने तक…पीएम मोदी ने 2025 की अपनी पहली मन की बात में क्या-क्या कहा
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. यह मन की बात का 118वां एपिसोड है. दरअसल, मन की बात का कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस साल आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस होने की वजह से मन की बात कार्यक्रम आज किया गया. इस दौरान पीएम मोदीा ने महाकुंभ के आयोजन को ऐतिसाहिक बताया और इसरो को भी स्पेस डॉकिंग में सफलता हासिल करने पर बधाई दी.
गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ये बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इसी के साथ गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी व्यक्तित्वों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया’.
मतदाता दिवस पर भी पीएम मोदी ने की बात
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्होंने कहा, ’25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, इसी दिन भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. पिछले कई वर्षों से चुनाव आयोग ने लगातार हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक और मजबूत बनाया है, जिससे हर कदम पर लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा रहा है’.
महाकुंभ को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक
महाकुंभ पर उन्होंने कहा, ‘कुंभ’, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर मेला’ – हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं. ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं.’ उन्होंने कहा, “चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम, इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. यह उत्सव विविधता में एकता का उत्सव है. संगम की रेत पर भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग जुटते हैं. हजारों सालों से चली आ रही इस परंपरा में न ही कोई भेदभाव है और न ही जातिवाद. कुंभ भारत के लोगों को परंपराओं से जोड़ता है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई ये फिल्म, फिर भी मेकर्स को नहीं हुआ एक भी रुपये का नुकसान!
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
बालों के लिए चमत्कारी होता है आंवला और एलोवेरा, यहां जानिए सिर पर लगाने का सही तरीका
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ : अदाणी समूह की सेवा को मिला संतों का आशीर्वाद, दिखा समाज के प्रति समर्पण
February 5, 2025 | by Deshvidesh News