बॉलीवुड फैमिली से आने वाला वो एक्टर, जिन्होंने लगातार 7 फ्लॉप फिल्मों के बाद छोड़ा बॉलीवुड, अब खुद संभालते हैं घर!
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड पर अक्सर नेपोटिज्म का आरोप लगा है. हालांकि यह अभी नहीं से नहीं है कि कोई कई दशकों से बॉलीवुड स्टार्स की फैमिली ने जगह बनाकर ऑडियंस का दिल जीता है. इन्हीं में से एक वो एक्टर हैं, जिन्होंने अपना चाचा की फिल्म से तीन साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं जब बड़े हुए तो उन्होंने सुपरस्टार भाई के साथ स्क्रीन शेयर की और चर्चा में आ गए. लेकिन हाल कुछ ऐसा हुआ कि 7 फ्लॉप देने के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गए. लेकिन अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर घर संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं आमिर खान के भाई फैजल खान की, जिनके पिता डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और छोटे भाई सुपरस्टार आमिर खान हैं. उन्होंने एक्टिंग डेब्यू तीन साल की उम्र में उनके चाचा नासिर हुसैन की 1969 में आई फिल्म प्यार का मौसम से किया, जिसमें उन्होंने चाइल्ड शशि कपूर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद जवानी में फैसल ने आमिर खान की 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कयामत से कयामत तक से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया. वहीं फैजल ने 1990 में तुम मेरे हो में असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी संभाली.
फैजल खान की पहली सोलो फिल्म 1994 में आई मधहोश थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. इसके बाद एक्टर ने पांच साल का ब्रेक लिया और 2000 में मेला फिल्म में नजर आए, जो कमर्शियल फेलियर साबित हुई. फिर काबू, दुश्मनी, बोर्डर हिंदुस्तान का, बस्ती, आंधी और चांद बुझ गया में नजर आए. लेकिन यह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वह फिल्मी दुनिया में दूर हो गए.
हाल ही में उनका पैपराजी द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह घर का काम खुद ही करते हैं. उन्होंने कहा, जल्दी बांध दो भाई. मुझे भूख लग रही है. खाना बनाना है मुझे घर पर जाकर. आगे वह कहते हैं कि मैं अपना काम खुद करता हूं. ड्राइविंग भी करता हूं. घर का काम भी खुद करता हूं. आगे वह खुद को वन मैन आर्मी कहते हुए नजर आ रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
81 प्रतिशत भारतीय कंपनियों को पसंद आई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, युवाओं को मिला फायदा: रिपोर्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV Exclusive : भारत कैसे बनेगा विकसित राष्ट्र? अरविन्द पानगड़िया और एनके सिंह ने संजय पुगलिया की खास बातचीत
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ के टॉप 10 अपडेटः प्रयागराज में क्या चल रहा, देर रात से अब तक क्या क्या हुआ, जानिए
January 29, 2025 | by Deshvidesh News