शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर थी हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी, सीन्स देख कर चौक जाएंगे
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग जगह बनाई है. उन्होंने लीड एक्टर से लेकर विलेन तक का किरदार अपने करियर में निभाया है. उनकी एक फिल्म बाजीगर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया था. बाजीगर में शाहरुख के साथ शिल्पा शेट्टी और काजोल लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का शाहरुख के करियर को हिट बनाने में बड़ा हाथ था. मगर क्या आपको पता है शाहरुख की फिल्म के कुछ सीन्स हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किए गए थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किए थे सीन्स
Nobody should know this.. pic.twitter.com/7zliNltj5n
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 28, 2025
शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर साल 1993 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख का नेगेटिव किरदार था. बाजीगर के कई सीन्स हॉलीवुड फिल्म ए किस बिफोर डाइंग से कॉपी किए गए थे. ए किस बिफोर डाइंग 1991 में आई थी. इस फिल्म और बाजीगर के सीन्स आप देख लेंगे तो चौंक जाएंगे कि अरे ये तो एकदम सेम सीन्स हैं. दोनों फिल्मों के सीन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं.
लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे रिएक्शन हैं. एक यूजर ने लिखा- Brain अपना waste नहीं करता हूं,Copy करके paste करता हूं. एक ने लिखा- 31 साल बाद खुलासा करने के लिए शुक्रिया. एक ने लिखा- सिनेमा अब खत्म हो रहा है और ओटीटी इसी वजह से अब काम कर रहा है.
बाजीगर की बात करें तो इसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 4 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की कमाई की थी. लंबे समय तक ये फिल्म सिनेमाघरों पर टिकी भी रही थी. ये फिल्म शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025: यहां आकर आध्यात्म के और करीब पाया… NDTV से बोले विदेशी श्रद्धालु
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी के सिंगर जस्सी को क्यों पसंद नहीं हैं योयो हनी सिंह, बॉलीवुड को बताया इमोशनलेस
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
पीसीओडी होने पर क्यों अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने लगता है वजन? जानिए इसके पीछे के 5 कारण
February 5, 2025 | by Deshvidesh News