Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से किया गिरफ्तार 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से किया गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार तड़के हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्‍स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हमला किया गया था. इस दौरान हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया था. गंभीर चोटों के बाद अभिनेता को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. 

न्‍यूज एजेंसी एएआई ने इस बारे में जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया कि सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. 

54 साल के अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई घाव लगे थे उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. 

दुर्ग से भी हिरासत में लिया गया शख्‍स

उधर, इस मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार,  ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. 

सूत्रों के अनुसार,  संदिग्ध ने अपना नाम आकाश कैलाश कन्नोजिया बताया है. उसने खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहा है. फिलहाल पूरी जांच और पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम सुबह  9 बजे दुर्ग पहुंचेगी. 

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आकाश कैलाश कन्नौजिया से मिलती- जुलती है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जेनरल कोच से सफर कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि सम्भवत यही सैफ अली खान पर हमले का आरोपी हो सकता है.

सैफ अब खतरे से बाहर: अस्‍पताल प्रशासन

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सैफ अली खान की तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाली गई है. सैफ अब “खतरे से बाहर” हैं और चिकित्सक उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp