सुनीता विलियम्स और बुच के अंतरिक्ष से धरती पर लौटने की तारीख तय, जानिए NASA का प्लान
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

अंतरिक्ष में करीब 10 महीने से फंसीं सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर (Sunita Williams And Butch Wilmore) की धरती पर वापसी का इंतजार खत्म होने को है. उनकी वापसी की तारीख सामने आ गई है. दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर वापस लौटेंगे. सुनीता और बुच बोइंग के स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी की वजह से पिछले साल जून से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. दोनों स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के 8 दिन के मिशन पर गए थे.
अंतरिक्ष में फंसे सुनीता और बुच ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी वापसी नासा के क्रू-10 मिशन के 12 मार्च को धरती से ISS के लिए उड़ान भरने के बाद होगी. नासा के यह मिशन छह महीने लंबा होगा. बता दें कि दोनों की वापसी तय समय से पहले हो सकती है. पहले उनकी वापसी की तारीख 25 मार्च तय की गई थी.
मिशन ‘क्रू-10’ के बारे में जानिए
क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव को अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाएगा. इसके बाद सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव वाला क्रू-9 मिशन पृथ्वी पर वापस लौटेगा.
सुनीता की वापसी के लिए क्या है NASA का प्लान?
अंतरिक्ष में फंसे बुच विल्मोर ने CNN को बताया कि “प्लानिंग यह है कि क्रू-10 12 मार्च को लॉन्च होगा और एक हफ्ते के लिए टर्नओवर करेगा और हम 19 मार्च को वापस लौटेंगे.” जबकि पहले उनको 25 मार्च को वापस लौटना था. लेकिन नासा और स्पेसएक्स ने क्रू 10 के टारगेट लॉन्च और फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में तेजी दिखाई है.
नासा के मुताबिक, मिशन क्रू-10 लॉन्च 12 मार्च को शाम 7:48 बजे EDT पर लक्षित है. क्रू-9 मिशन के नए क्रू-10 अभियान दल के साथ कई दिनों के हैंडओवर पीरियड के बाद पृथ्वी पर लौटने की प्लानिंग की गई है. नासा ने बताया कि पहले लॉन्च का मौका तब मिला जब मिशन मैनेजमेंट ने पहले से उड़ाए गए ड्रैगन के इस्तेमाल करने का फैसला किया, जिसे एंड्योरेंस कहा जाता है.
अंतरिक्ष में 10 महीने से फंसे हैं सुनीता और बुच
यह तब संभव हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से सुनीता और बुच दोनों की जल्द से जल्द धारती पर वापसी के लिए कहा था. मस्क ने दावा किया कि दोनों को लंबे समय तक ISS में फंसा छोड़ देना भयावह है. उन्होंने कहा कि भले ही नासा ने अपने क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए महीनों पहले ही स्पेसएक्स को शामिल किया हो लेकिन फिर भी दोनों को स्पेस में फंसा छोड़ना भयावह है.
सुनीता और बुच ने क्या कहा?
हालांकि, सुनीता और बुच ने कहा कि वे अंतरिक्ष में फंसे नहीं हैं, जैसा कि दावा किया जा रहा है. दोनों ने कहा कि मानव अंतरिक्ष उड़ान बहुत ही चुनौतियों से भरी होती है. हम इसके लिए तैयार थे.” इस बीच, क्रू-10 के पहले लॉन्च से एक्सिओम की नियोजित क्रू ड्रैगन उड़ान में देरी होने की उम्मीद है, जो पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाली है. शुभांशु शुक्ला ISS में जाने वाले पहले भारतीय होंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शैतान से भगवान का सामना, महाकुंभ में दिखाई गई साउथ की फिल्म की पहली झलक, फैंस के रोंगटे हुए खड़े, बोले- ब्लॉकबस्टर लोडिंग
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
राज कुमार ने रिजेक्ट की ये फिल्म तो धर्मेंद्र ने रच दिया इतिहास, कहा था- ‘मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा यह रोल’
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
फेस पर चाहिए परियों जैसा निखार तो एक चम्मच नमक का ऐसे कर लें इस्तेमाल, फिर कभी नहीं जाना पड़ेगा पार्लर
February 16, 2025 | by Deshvidesh News