‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…’, रेप-हत्या का दोषी संजय राय ने खुद को बताया बेगुनाह, जानें कोर्ट में क्या-क्या कहा
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

कोलकाता की एक अदालत ने आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय को शनिवार को दोषी करार दिया. इस जघन्य अपराध के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. मामले की सुनवाई कर रही सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने कहा कि वह इस मामले में सोमवार को सजा सुनाएंगे.
पूरा मामला जानें
यह फैसला पिछले साल नवंबर में बंद कमरे में शुरू हुई सुनवाई के लगभग दो महीने बाद और नौ अगस्त 2024 को घटित इस जघन्य अपराध के 162 दिन बाद सुनाया गया. रॉय को घटना के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 64 (बलात्कार), 66 (मौत का कारण बनने के लिये सजा) और 103(1) (हत्या) के तहत दोषी पाया गया. बीएनएस 103(1) के तहत कम से कम आजीवन कारावास और अधिकतम फांसी की सजा के प्रावधान हैं.
न्यायाधीश ने कहा कि रॉय को प्रशिक्षु चिकित्सक का यौन उत्पीड़न करने और उसकी गला घोंटकर हत्या करने का दोषी पाया गया है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके खिलाफ सभी आरोप साबित कर दिए हैं. दास ने दोषसिद्धि का आदेश सुनाते हुए कहा कि रॉय सुबह करीब चार बजे अस्पताल में दाखिल हुआ और ड्यूटी पर मौजूद प्रशिक्षु चिकित्सक पर उस वक्त हमला किया, जब वह अस्पताल के सेमिनार रूम में सो रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘तुमने चिकित्सक पर यौन हमला किया. तुमने उसका गला घोंटा और उसका चेहरा ढक दिया तथा इस हमले के कारण आखिरकार उसकी मौत हो गई.”
जज ने सुनाई सजा
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इन आरोपों के आधार पर तुम्हारे खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत आरोप तय किए गए हैं. गवाहों के बयानों और इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित हो गया है और तुम्हें दोषी ठहराया जा रहा है.” दास ने कहा कि रॉय का बयान सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुना जाएगा और उसके बाद सजा सुनाई जाएगी.
दोषसिद्धि का फैसला सुनाये जाने के वक्त रॉय ने अदालत के समक्ष दावा किया कि उसे फंसाया गया है. रॉय ने अपने बचाव में कहा, ‘‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं और अगर मैंने अपराध किया होता, तो वह टूट जाती.”फैसले के बाद रॉय को कड़ी निगरानी में अदालत कक्ष से प्रेसीडेंसी सुधार गृह ले जाया गया और पुलिस ने वहां प्रतीक्षा कर रहे मीडियाकर्मियों को दोषी से किसी भी तरह की बातचीत करने से रोक दिया.
मृत महिला चिकित्सक के माता-पिता ने आरोपी को दोषी करार दिए जाने के लिए न्यायाधीश को धन्यवाद दिया. मृत चिकित्सक के पिता ने कहा, ‘‘जो भरोसा हमने आपमें जताया था, आपने उसका पूरा सम्मान किया है.”
दरिंदगी की शिकार चिकित्सक की मां ने फैसले को स्वीकार तो किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि न्याय पूरी तरह से नहीं हुआ है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘संजय दोषी है, यह मेडिकल साक्ष्यों से साबित हो चुका है. वह सुनवाई के दौरान चुप रहा, जिससे मेरी बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने में उसकी भूमिका साबित हुई. लेकिन, वह अकेला नहीं था. जिन अन्य लोगों को अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है, उन्हें भी न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिये.” उन्होंने कहा, ‘‘हम आखिरी सांस तक न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.”
सुनवाई में परिजन शामिल नहीं हुए
सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक रॉय को राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में तैनात स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या करने का मुख्य संदिग्ध बताया था. रॉय की बड़ी बहन ने अपने भवानीपुर स्थित आवास पर कहा कि उसका परिवार अदालत के निर्णय को चुनौती नहीं देगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उसने (रॉय ने) कोई अपराध किया है, तो उसे उचित सजा मिलनी चाहिए. आदेश को चुनौती देने की हमारी कोई योजना नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि रॉय के परिजन सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे.
परिजनों ने लगाए आरोप
इस घटना के बाद विरोध-प्रदर्शन में सबसे आगे रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने पीड़िता के माता-पिता द्वारा लगाए गए बड़े षड्यंत्र के आरोपों की आगे की जांच का अनुरोध किया है. एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘बहुत सारे अनुत्तरित प्रश्न हैं. आरोप है कि अपराध स्थल के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसमें प्रभावशाली लोग शामिल थे, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. यह सिर्फ आंशिक न्याय है. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.” इस फैसले पर मिली-जुली राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.
बीजेपी की आई प्रतिक्रिया
भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन पीड़िता के परिवार द्वारा लगाए गए षड्यंत्र के आरोपों की आगे की जांच का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी होती अगर आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को भी आज सजा सुनाई जाती. हमें जांच करनी चाहिए कि अपराध में कोई और शामिल था या नहीं.”
टीएमसी ने भी दी प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने भी फैसले का स्वागत किया और रॉय को ‘कठोरतम सजा’ देने की मांग की, ताकि मिसाल कायम हो सके. मामले की शुरुआत में जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले महिला चिकित्सक का शव अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. जांच एजेंसी ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला?
प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई और 50 गवाहों से पूछताछ की गई. सुनवाई नौ जनवरी को समाप्त हुई. इस अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया और कोलकाता में कनिष्ठ चिकित्सकों ने पीड़िता के लिए न्याय और राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था.
कोलकाता और कुछ अन्य शहरों में नागरिक संगठनों के सदस्यों ने भी इस भयावह घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृत महिला चिकित्सक के लिये न्याय की मांग करते हुए आधी रात को रैलियां निकालीं, जिन्हें ‘रिक्लेम द नाइट’ कहा गया.
इस घटना के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जैसे विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रोल की बजाय फैंस कर रहे दीपिका सिंह के इस डांस वीडियो की तारीफ, 56 साल पुराने गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन की फैंस बोले- आए हाय…
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
फ्रांस में आज AI समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी; दोनों देशों में किस एजेंडे पर होगी बात; जानें
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़कीं प्रीति जिंटा, पोस्ट लिख लगाई लताड़; जानें क्या मामला
February 25, 2025 | by Deshvidesh News