अजय देवगन के भांजे अमान और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की आजाद को देखने पहुंचा था बॉलीवुड एक्टर, खाली थियेटर देख शेयर कर दी फोटो
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की डेब्यू फिल्म आजाद 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर जहां चर्चा में रहा तो वहीं लोगों ने फिल्म को मिक्स रिव्यू दिया. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो कि खाली थियेटर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, अब थियेटर में अकेले आजाद देख रहा हूं. क्या स्टारडम है अजय देवगन भाई आपका. मान गए. इस फोटो पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, खाली थियेटर में भी कॉर्नर सीट बुक किया है. दूसरे यूजर ने लिखा, थियेटर वालों को गरीब लोगों को मूवी दिखा देनी चाहिए. कम से कम चैरिटी ही हो जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन और केआरके की लव स्टोरी ट्विलाइट से बेटर है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आजाद ने पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की है.
Now watching #Azaad all alone in the theatre. Kya Stardom Hai @ajaydevgn Bhai Aapka, Maan Gaye! pic.twitter.com/jJ07H4giLs
— KRK (@kamaalrkhan) January 17, 2025
बता दें पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राशा थडानी ने यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी मां से कोई सलाह मिली तो थडानी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें निर्देशक पर भरोसा करने को कहा था. थडानी ने बताया कि बचपन में वह अक्सर आईने में देखती थीं और अभिनय करने का अभ्यास करती थीं.
उन्होंने बताया, ‘‘अभिनय मेरा धीरे-धीरे पसंदीदा बन गया है. मेरी मां हमेशा जानती थी कि मैं यही करने जा रही हूं. वह मुझे घर पर ये सब करते हुए देखती थीं. जब मैं पांच साल की थी, तब वह मुझे कथक की कक्षाओं में ले जाती थीं और मुझे याद है कि मैं रोती थी क्योंकि सभी लोग मुझसे बहुत बड़े थे… मुझे उन कक्षाओं में जाने से बहुत डर लगता था. मैंने आठ या नौ साल की उम्र में भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी भाग लेना शुरू कर दिया था.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रैलियां, रोड शो और माइक्रोमैनेजमेंट… दिल्ली में BJP ने कैसे हासिल की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV कुंभ की कुंजी: क्या आप भी जा रहे हैं प्रयागराज, कैसे जाएं, कहां ठहरे, हर जानकारी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी पर गणपति बप्पा को याद से लगाएं इन वस्तुओं का भोग, खूब बरसेगी कृपा, होंगे वारे न्यारे
February 16, 2025 | by Deshvidesh News