Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

प्रियंका चोपड़ा की पाकिस्तानी हमशक्ल को देख कर लोगों के उड़े होश, PHOTOS देख कर फैंस बोले- फैशन में भी ग्लोबल स्टार से जरा भी नहीं है कम 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

प्रियंका चोपड़ा की पाकिस्तानी हमशक्ल को देख कर लोगों के उड़े होश, PHOTOS देख कर फैंस बोले- फैशन में भी ग्लोबल स्टार से जरा भी नहीं है कम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोन्या हुसैन ने अपनी हालिया फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसपर फैंस ने कमेंट किया कि वह   प्रियंका चोपड़ा जैसी लग रही हैं. तस्वीरों में सोन्या हुसैन ने सफ़ेद और काले रंग का पोल्का-डॉटेड टॉप और काली स्कर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अलग-अलग सनग्लास भी पहने और कैमरे के लिए पोज दिए. तो वहीं एक और फोटो में उन्होंने पिंक ड्रेस पहनी है और फोटो में साइड पोज देते हुए स्माइल कर रहीं हैं, जिसमें वह बिलकुल प्रियंका जैसी दिख रही हैं.

पोस्ट पर आयशा उमर और एरिज फातिमा ने दिल की आंखों वाली इमोजी पोस्ट की. एक व्यक्ति ने लिखा, प्रियंका चोपड़ा बनने की कोशिश कर रही हो.एक और कमेंट था, “पाकिस्तानी प्रियंका चोपड़ा.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “प्रियंका चोपड़ा जैसा ही.”

एक फैन ने कहा, “आप सच्ची और वास्तविक हस्ती हैं, जिन्हें मैं जानता हूं. एक सच्ची खूबसूरत आत्मा.. एक विनम्र प्रेरणा, हमें इस दुनिया में आपकी जैसी और महिलाओं की जरूरत है.” एक व्यक्ति ने कहा, “बस कमाल की लग रही हो.”  एक अन्य कमेंट लिखा था, “इंडस्ट्री में सच्ची सुंदरता,” एक अन्य ने लिखा,”वाह, बहुत खूबसूरत लग रही हो. बिल्कुल एक तेजस्वी.”

कौन हैं सोन्या ?
सोन्या ने 2011 में आई टेलीविज़न सीरीज़ दारीचा में सहायक रोल  से डेब्यू किया था.  इसके बाद वह कई हिट सीरीज़ में नजर आईं, जिनमें मुझे संदल कर दो (2012), मैं हारी पिया (2013), मेरे हमराही (2013), शिकवा (2014), मरासिम (2014), निकाह (2015), फरवा की एबीसी (2015), नाज़ो (2015), सुर्ख जोड़ा (2015), किसे चाहूं (2016) और हासिल (2017) शामिल हैं. वह ऐसी है तन्हाई (2017) और तिनके का सहारा (2022) में दिखीं. सोन्या कॉमेडी-ड्रामा फिल्म टिच बटन (2022) में भी नज़र आईं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp