“Little Pizza Boi” डेढ़ साल के बच्चे ने बनाया टेस्टी पिज्जा, इंटरनेट पर वायरल हो गया क्यूट वीडियो
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

पिज़्ज़ा के बारे में क्या पसंद नहीं है? क्रिस्पी क्रस्ट से लेकर मेल्टेड चीज और उसमें तरह-तरह की टॉपिंग्स. इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. यह इटैलियन खाना पसंद करने वालों की फेवरेट लिस्ट में सबसे पहले आता है. ऐसा कहा जा सकता है कि इसको देखकर इसे खाने से मना करना किसी सजा से कम नही है. हालांकि आज के समय में आपको पिज्जा हर रेस्तरां में मिल सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको घर पर भी बनाना उतना ही आसान है. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर पिज़्ज़ा बनाने का एक वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. दरअसल इस वीडियो में जो पिज्जा बना रहा है लोगों का दिल उस पर आ गया. इस क्लिप में आप 19 महीने के एक प्यारे बच्चे को अपनी माँ के साथ पिज़्ज़ा पाई बनाते हुए देख सकते हैं. आपने सोशल मीडिया पर खाना पकाने के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन हम शर्त लगाते हैं कि यह वीडियो देखकर आपके मुंह से भी क्यूट और कितना प्यारा है ये शब्द जरूर निकलेंगे.
अंशुला कपूर को पसंद है विंटर स्पेशल ये स्वीट डिश-Can You Guess
वीडियो की शुरूआत किचन से होती है. जिसमें मेज के ऊपर पिज्जा बनाने की सभी चीजें रखी हुई हैं. ग्रेट की हुई चीज, पिज्जा डो, तुलसी के पत्ते और टोमेटो सॉस. चेकदार एप्रन पहनने वाला बच्चा पिज्जा बनाने से पहले बेलन से खेलता हुआ नजर आता है. फिर शुरू होता है पिज्जा बनाने का प्रोसेस जिसमें सबसे पहले, बोर्ड पर आटा छिड़का जाता है, ऊपर एक शीट रखी जाती है और आटे को उसमें बेल लिया जाता है. इसके बाद, बच्चा एक अलग ट्रे पर बटर लगाता है और उसमें तैयार किए हुए पिज्जा डो को रख देता है.
पिज्जा बनाने के साथ ही बच्चा जो हरकतें करता है वो आपका दिल जीत लेंगी. इसके बाद वो आटे पर टोमेटो सॉस डालता है और इसे अच्छी तरह से फैला देता है. उसके बाद आते हैं चीज और तुलसी के पत्ते. आखिर में, फ्रेश बेक किया हुआ पिज़्ज़ा ओवन से निकाला जाता है. पिज्जा देखते ही बच्चे के चेहरे पर एक अलग खुशी नजर आती है और वो इसे देखकर काफी एक्साइटेड हो जाता है और खुशी से उछल पड़ता है. बच्चा पिज्जा खाता है और उसके एक्सप्रेशन यह साबित करते हैं कि उसे पिज्जा कितना पसंद है. इसके बाद वो कैमरे को देखकर बाय करता है और इसी के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है. यहां देखें पूरी रील.
इंस्टाग्राम यूजर्स ने किए क्यूट कमेंट्स यहां पढ़ें:
एक कमेंट में कहा गया, ”हर बार जब वो कैमरा देखता है तो वो मुस्कुराता है.”
एक यूजर ने पूछा “वह हमेशा की तरह प्यारा है लेकिन क्या मैं बस पूछ सकता हूँ… इसे पिज़्ज़ा पाई क्यों कहा जाता है?”
दूसरे ने कहा,“मैं पिछले जन्म में उसे इटली के एक छोटे से पिज़्ज़ेरिया में बड़ा होते हुए देख सकता था. एक छोटे पिज़्ज़ा बोई जैसा दिखता है.”
एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “हे भगवान, आखिर में इतनी सारी किस.”
एक व्यक्ति ने कबूल किया, “उसके पिज्जा से मेरा दिन बन गया.”
अब तक इस वीडियो को करीब 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पंडित की जगह दूल्हे ने अपनी शादी में खुद ही किया सारा मंत्रोच्चारण, हैरान रह गए गेस्ट, यूजर्स बोले- सबको ऐसा ही करना चाहिए
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
विद्युत जामवाल मां के कहने पर पहुंचे महाकुंभ स्नान करने, बोले- ये एक दिव्य स्थान
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार: गोपालगंज में एक पिता ने अपने ही छह साल के बेटे की गला काटकर की हत्या
February 8, 2025 | by Deshvidesh News