जब सैफ अली खान पर हो रहा था हमला तो जश्न में डूबी थी ये एक्ट्रेस, अब खुलेआम मांग रही है माफी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को उनपर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया. इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सैफ अली खान पर हुए इस हमले से हर कोई हैरान है. कई फिल्मी सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सैफ अली खान ने माफी मांगी है. इस एक्ट्रेस का नाम उर्वशी रौतेला है.
सैफ अली खान पर हमले के बाद उर्वशी रौतेला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सैफ अली खान के लिए चिंता जाहिर की है और उनसे माफी भी मांगी है. उर्वशी रौतेला ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह मैसेज आपको शक्ति देगा. मैं बहुत खेद है और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं कि अब तक, मैं इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसकी गंभीरता क्या है. मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर जश्न में डूबी हुई थी, बजाय इसके कि मैं यह स्वीकार करूं कि आप किस दौर से गुज़र रहे हैं.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘कृपया मेरी अज्ञानता और असंवेदनशीलता के लिए मेरी माफी स्वीकार करें. अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चल गया है, तो मैं बहुत दुखी हूं और अपना सपोर्ट देना चाहती हूं. ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपकी शालीनता, गरिमा और लचीलापन सच में सराहनीय है, और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मुझे अपने पिछले व्यवहार पर गहरा अफसोस है और मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं अब आपके साथ हैं. अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद या समर्थन कर सकती हूं, तो कृपया मुझे बताने में संकोच न करें. एक बार फिर, मैं अपनी पिछली उदासीनता के लिए सचमुच माफी चाहता हूं, सर. मैं वादा करती हूं कि मैं बेहतर करूंगी और भविष्य में हमेशा करुणा और समझदारी को प्राथमिकता दूंगी. सम्मान और माफी के साथ उर्वशी रौतेला.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मणिपुर के कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगाया गया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार : तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
प्रेमानंद महाराज ने कहा इस दिन ना कटवाएं दाढ़ी और बाल, वरना बन जाएगा अकाल मृत्यु का योग
January 24, 2025 | by Deshvidesh News