कोई आवाज नहीं…कोई बाहर नहीं जाएगा… खौफ के वो 30 मिनट जब सैफ के घर में थम सी गई थी सबकी ‘सांसे’
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

कोई आवाज नहीं…कोई बाहर नहीं जाएगा… हमलावर के ये शब्द अब भी मानों सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके घर काम करने वाली नैनी इलियामा फिलिप के कानों अभी भी गूंज रहे हैं. ये वही शब्द थे जिनकी गूंज से करीब आधे घंटे के लिए सैफ अली खान के फ्लैट में खौफ का मंजर सा पसर गया था. नैनी फिलिप ने उस रात जो कुछ उसे लेकर अब बांद्रा पुलिस को अपना दे दिया है. इस बयान के आधार पर पुलिस की फिलहाल जांच चल रही है.चलिए आपको बताते हैं कि नैनी फिलिप ने अपने बयान में क्या कुछ बताया है…

‘मुझे लगा कि करीना मैम आई हैं’
पुलिस को दिए अपने बयान में नैनी ने बताया कि गुरुवार को रात के करीब दो से ढ़ाई बजे का समय रहा होगा. जब मुझे लगा कि तैमूर और जेह के कमरे में कोई आया है. एक पल के लिए मुझे लगा कि शायद मैम (करीना कपूर) बच्चों को देखने आई हैं. लेकिन अगले ही एहसास हुआ कि ये मैम नहीं है, कुछ तो गड़बड़ है. मुझे एक शख्स की परछाई सी दिखी. बाथरूम की लाइट ऑन होने की वजह से किसी के आने की परछाई दिख रही थी. इसके बाद मैंने देखा कि वो शख्स जेह के पास जा रहा था. तभी मैं उठ गई.

‘कोई आवाज नहीं करेगा’
नैनी ने आगे बताया कि मुझे जगा हुआ देखकर आरोपी ने कहा कि कोई आवाज नहीं करेगा और कोई बाहर नहीं जाएगा. मैंने जेह को अपनी गोद में उठाया. हमलावर के एक हाथ में लकड़ी का डंडा और एक हाथ में हैक्सा ब्लेड था. उसने मेरे ऊपर हमला किया. इस हमले में मुझे चोटें आई. मैंने उससे पूछे कि तुम्हे चाहिए क्या? उसने कहा पैसे. मैंने पूछा कितने पैसे तो उसने अंग्रेजी में कहा 1 करोड़ रुपये.

नैनी के चिल्लाने के बाद जागे थे सैफ अली खान
नैनी ने पुलिस को बताया कि जब उसे लगा कि अब आरोपी शख्स तैमूर और जेह पर भी हमला कर सकता है उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनके शोर मचाने के बाद ही सैफ अली खान और करीना कपूर भी नींद से जाग गए. खुदको फंसता देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा. इतने में सैफ अली खान नैनी के पास आए पूछा कि वो कौन था? इससे पहले की सैफ अली खान कुछ समझ पाते आरोपी ने उनपर हैक्सा ब्लेड और लकड़ी के टूकड़े से हमला बोल दिया.आरोपी ने करीना कपूर पर भी हमला करने की कोशिश. हम सभी किसी तरह से कमरे से बाहर भागे और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद सैफ अली खान के घर में काम करने वाले अन्य लोग भी जाग गए. इसके बाद जब दोबारा आकर उस कमरे के पास गए तो उसका दरवाजा खुला हुआ था और आरोपी वहां से गायब था. इसके बाद ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.हमलावर के इस हमले में तब तक सैफ अली खान को गंभीर चोटें आ चुकी थी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘परीक्षा पे चर्चा’ : मोदी सर की क्लास की 10 मजेदार बातें जो हर बच्चे के दिल को छू गई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
NAN घोटाला मामला : पूर्व AG सतीश चंद्र वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 28 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू… कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News