विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आने की जरूरत : हिंडनबर्ग के शटडाउन पर बोले अरावली फोरम के अध्यक्ष रजत सेठी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) के बंद होने के ऐलान के बाद गुरुवार को जहां शेयर मार्केट में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. वहीं, एक्सपर्ट्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अरावली फोरम के प्रमुख रजत सेठी ने आशंका जताई कि हिंडनबर्ग जैसे दूसरे रिसर्च संस्थान भविष्य में आते रहेंगे. क्योंकि फ्री वर्ल्ड में उनको रिपोर्ट पब्लिश करने से रोक पाना संभव नहीं है. वो हम पर लगातार आरोप लगाएंगे. इसलिए विपक्ष को पहले से ज्यादा जिम्मेदारी से पेश आने की जरूरत है.
सेठी कहते हैं, “SEBI की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वो छोटे निवेशकों को जागरूक करे. निवेशकों को यह बताना होगा कि इस तरह की किसी रिपोर्ट पर जब तक हम कोई राय न दे दें. वो मार्कट को लेकर कोई धारणा न बनाएं. इसके साथ ही भारत की संस्थाओं को मजबूती से पेश आना होगा.”
हिंडनबर्ग का शटडाउन!
‘विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए, उन्हें भारत की संस्थाओं और सुप्रीम कोर्ट पर ज्यादा भरोसा होना चाहिए’, अरावली फोरम के अध्यक्ष रजत सेठी#HindenburgResearch | #NDTVMuqabla | @maryashakil pic.twitter.com/0vwfEf6GPN
— NDTV India (@ndtvindia) January 16, 2025
अरावली फोरम के प्रमुख रजत सेठी का कहना था कि इससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि इस तरह की रिपोर्ट पर विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए. विपक्ष को विदेशी संस्थाओं की रिपोर्ट से अधिक अपने देश में SEBI और सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं पर अधिक भरोसा करना चाहिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संडे के सुकून पर आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल, L&T के चेयरमैन को हो सकती है चुभन
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी के खिलाफ US न्याय विभाग का अभियोग एक ‘रणनीतिक भूल’ : फोर्ब्स
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
सड़कें खराब, टोल पर रोक: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला; जानिए क्या है पूरा मामला
February 27, 2025 | by Deshvidesh News