विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में रही फेल… हिंडनबर्ग मामले पर बोले पूर्व राजनयिक योगेश गुप्ता
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में ट्रंप सरकार की शुरुआत से पहले शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटने का ऐलान किया है. इस कंपनी ने अदाणी ग्रुप समेत कई बिजनेस हाउस को साजिश के तहत टारगेट किया था. इससे इंडियन शेयर मार्केट से लेकर संसद तक अफरा-तफरी मची थी. विपक्ष ने हिंडनबर्ग को लेकर BJP और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया था. अब हिंडनबर्ग का शटर डाउन होने के ऐलान के बाद पूर्व राजनयिक योगेश गुप्ता ने विपक्ष पर तंज कसा है. योगेश गुप्ता ने कहा कि विपक्ष को जहां मौका मिलेगा, वो राजनीति ही करेगा. उसे जहां स्पेस मिलेगा, उसका इस्तेमाल जरूर करेगा. लेकिन देश से जुड़े मामलों में विपक्ष को गंभीरता से काम करना चाहिए.
‘विपक्ष को जहां मौका मिलेगा वो राजनीति करेगा ही’ पूर्व राजनयिक,योगेश गुप्ता#HindenburgResearch | #NDTVMuqabla | @maryashakil pic.twitter.com/tcYU3i0ZEL
— NDTV India (@ndtvindia) January 16, 2025
गुप्ता ने कहा, “जब देश की संस्थाओं, मार्केट रेगुलेटर SEBI और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए जा रहे थे, तब विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी. लेकिन वह ऐसा करने में फेल रही.”
योगेश गुप्ता कहते हैं, “एक तरफ हिंडनबर्ग ने खुद को रिसर्च कंपनी बताया. दूसरी ओर ये शॉर्ट सेलिंग भी करता था. तभी से ये साफ हो गया था कि हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट वास्तव में साजिश की रिपोर्ट है. लेकिन, विपक्ष ने भारत की संस्थाओं, SEBI और कोर्ट पर यकीन नहीं किया और सरकार को टारगेट करने लगी. ये उसका गैर-जिम्मेदाराना रवैया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार बहन ने दिया रिएक्शन, बोली- किसी की मौत हर चीज से बड़ी…
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे जीजू निक जोनस, संगीत सेरेमनी में यूं जमाया रंग
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
कामाख्या डेबटर बोर्ड मामले में ईडी की छापेमारी, एफडी और संपत्ति दस्तावेज जब्त
January 23, 2025 | by Deshvidesh News