DIY Baby: बिना पार्टनर के घर पर खुद से प्रेग्नेंट हुई महिला इंफ्लूएंसर! इंटरनेट पर बताया तरीका, चकरा गए लोग, पूछा पिता कौन…
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Pregnancy Tips: बच्चा कंसीव करने का एक नुचरल तरीका है. जिसमें एक पार्टनर की मदद की जरूरत पड़ती है. हालांकि अब साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि कोई महिला सिंगल मदर बनाना चाहे तो उसके लिए भी रास्ते आसान हैं. वो आईवीएफ की मदद ले सकती है और प्रेग्नेंट हो सकती है या फिर सेरोगेट मदर के जरिए अपना बेबी हासिल कर सकती है. अब जरा सोचिए कि प्रेग्नेंट होने के लिए आपको न पार्टनर की जरूरत पड़े और न ही किसी और साइंटिफिक मेथड की.
क्या आप को लगता है ऐसा हो सकता है. इसका जवाब एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने दिया है. जिसने अकेले ही प्रेग्नेंट होने के तरीके बताए हैं. इतना ही नहीं इस इंफ्लूएंजर ने अपने वीडियो में फाइनेंशियल तैयारी करने के भी टिप्स दिए हैं.
प्रेग्नेंट होने का DIY तरीका | DIY Method to Get Pregnant
फर्टिलिटी सप्लीमेंट खाएं
इंस्टाग्राम पर डैनी मॉरिन नाम की इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने DIY तरीके से प्रेग्नेंट होने के तरीके बताए हैं. यानी कि डू इट यॉरसेल्फ तरीके से प्रेग्नेंट होने के तरीके बताए हैं. इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर का दावा है कि प्रेग्नेंट होने के लिए किसी पार्टनर या डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको चंद स्टेप्स फॉलो करने हैं. जिसमें सबसे पहला है फर्टिलिटी सप्लीमेंट खाना. इसके लिए बहुत सारे स्प्राउट्स जमा करने की सलाह दी है. साथ ही जितने फर्टिलिटी सप्लीमेंट हो सकें उनके सेवन की एडवाइज भी दी है.
फाइनेंशियल प्लानिंग करें
इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने अपने वीडियो में किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद से फाइनेंशियल प्लानिंग करने की भी सलाह दी है. जिसे उन्होंने कुछ इस तरह डिवाइड किया है.
रेंट मॉर्गेज: 3000 डॉलर
चाइल्ड केयर: 2000 डॉलर
फूड क्लोदिंग: 700 डॉलर
एक्स्ट्रा सेविंग्स: 500 डॉलर
इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने ये भी बताया कि वो कैलिफोर्निया में रहती है इसलिए उनका खर्च है करीब 65 सौ डॉलर. दूसरे शहर के लिहाज से ये खर्चा अलग भी हो सकता है.
स्पर्म बैंक सर्च करें
इसके बाद इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने स्पर्म बैंक सर्च करने की सलाह दी है. इंफ्लूएंजर ने बताया कि यूएस में स्पर्म बैंक से ऑर्डर करने पर एक सैंपल 8 सौ डॉलर तक आता है. जिसका शिपिंग चार्ज 2 सौ डॉलर तक होता है.
यहां देखें वीडियो:
ऑव्यूलेशन चेक करें
सैंपल आने के बाद महिला को उसका ऑव्यूलेशन साइकल चेक करने के लिए कहा है. जब दिन नजदीक आ जाए तो हर तीन घंटे में ऑव्यूलेशन चेक करना है. जब रिजल्ट पॉजिटिव दिखे तब समझ लेना चाहिए कि अब वो स्पर्म सैंपल यूज करने के लिए तैयार है. 12 घंटे के बाद फाइनल प्रोसेस करने का समय शुरू होगा.
फाइनल प्रोसेस
इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर ने सबसे पहले ग्लव्स पहनने की सलाह दी है. ग्लव्स पहनने के बाद ही क्रायो टैंक में से सैंपल निकालना है. इस सैंपल को डीआईवाई किट में आई सिरींज में ट्रांसफर करना है. फिर पंद्रह मिनट तक इंतजार करना है. इसके बाद जिस तरह वजाइना में टैंपून लगाते हैं उस तरह सिरिंज को इंसर्ट करना है. ऐसा करने के बाद करीब तीस मिनट यानी कि आधे घंटे तक पैर ऊपर रखना है.
इतनी प्रोसेस होने के बाद एक फ्लाइट सॉफ्ट डिस्क को इंसर्ट करना है. इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर का दावा है कि ऐसा करने से प्रेग्नेंट होना आसान हो जाएगा. 14 दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करके देखा जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पानी में उबालकर खाली पेट पी लें ये हर पत्ते फिर देखें कमाल, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
Election Results 2025: अरविंद केजरीवाल, आतिशी, विजेंद्र गुप्ता की सीटों का क्या हाल, जानिए दिल्ली के दिग्गजों का हाल
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
दांतों में जमी पीली परत को हटाने के लिए बासी मुंह जमाना शुरू कर दें ये 3 पत्तियां, मोतियों की तरह चमक जाएंगे दांत
February 5, 2025 | by Deshvidesh News