पुष्पा 2 नहीं साउथ की इस फिल्म ने बेबी जॉन को चटाई थी धूल, अब आ रही है ओटीटी पर, जानें कब और कहां देखें
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

अगर आप तड़ातड़ गोलियां चलने वाले एक्शन सीन के थ्रिल को पसंद करते हैं तो आशिक अबु की मलयालम फिल्म राइफल क्लब आपके लिए ही बनी है. शिकार और शिकारी के सटीक निशाना साधने से भरपूर डायलॉग. घर के ऐसे लोग जो सिर्फ गन चलाने के लिए जीते हैं और क्रेजी भी हैं. ऐसे लोगों की स्टाइलिश लाइफस्टाइल और थ्रिलिंग कहानी से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ चुकी है. और, अब इस फिल्म ने अपनी ओटीटी डेट भी लॉक कर ली है. बहुत जल्द इस तरह का थ्रिल देखने वालों के लिए ये फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होगी. आपको बताते हैं कि आप कब और कहां ये फिल्म देख सकते हैं.
इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
फैन्स को इस मूवी को ओटीटी पर देखने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि, ये फिल्म 16 जनवरी 2025 से ओटीटी पर उपलब्ध होगी. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं नेटफ्लिक्स ने. जहां ये मलयालम एक्शन थ्रिलर मूवी कभी भी देखी जा सकती है. पिछले कुछ समय से नेटफ्लिक्स साउथ इंडियन मूवीज और खासतौर से मलयालम मूवीज में काफी दिलचस्पी ले रहा है. इंगेजिंग कॉन्टेंट और बेहतरीन कलाकारों से सजी ये फिल्में ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही हैं. राइफल क्लब से भी ऐसा ही दमदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद की जा रही है.
क्या है फिल्म का प्लॉट?
राइफल क्लब इंटेंस एक्शन और इमोशनल सीन्स से सजी एक बेहतरीन मूवी है. जिसमें राइवलरी और कॉम्पिटिशन और एक दूसरे के तारीफ जैसे कई सीन्स दिखाई देंगे. खास बात है फिल्म में रचा गया शिकारियों का संसार. जिसे देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का हर एक कैरेक्टर शिकार के लिए जीता और मरता है. फिल्म में आप दिलेश पोथन, वानी विश्वनाथ, हनुमान काइंड और विनीत कुमार को देख सकते हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मूवी से मलयालम मूवीज में डेब्यू किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉलीवुड के बादशाह पर भारी पड़ी 23 साल की एक्ट्रेस, इस मामले में कर डाला शाहरुख खान को पीछे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
देवरिया: शादी में शरीक नहीं हो पाए थे सांसद शंशाक मणि, रिसेप्शन में पहुंच गाना गाकर लूट ली महफिल
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
World Top 5: ईरान की सर्वोच्च अदालत में गोलीबारी, दो जजों की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या
January 19, 2025 | by Deshvidesh News