सैफ अली खान पर घर में घुसकर कैसे हुआ हमला? जानें अभी तक के 10 बड़े अपडेट्स
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

- सैफ अली खान पर हमला: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए हैं. फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज जारी है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया.
- सैफ पर कैसे हुआ हमला: शुरुआती जानकारी के मुताबिक अनजान आदमी घर में घुसा. पहले वो मेड से उलझा. इसी दौरान सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई. DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा था. DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए.
- चाकू से सैफ पर 6 वार: चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है. सैफ अली खान पर चोर ने कई बार हमला किया. उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है. सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
- फिलहाल सैफ की क्या हालत: बताया जा रहा है कि सैफ अली खान को गर्दन के पास भी चोट आई है. उनकी सर्जरी की गई है. सैफ को लगी चोट गंभीर बताई जा रही है. सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सैफ की सर्जरी शुरू हुई थी. बताया ये भी जा रहा है कि सैफ की रीढ़ में भी चोट लगी है.
- हुआ क्या था: पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोर जब घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक स्टाफ ने देखा. उससे चोर की धक्का-मुक्की हुई तो सैफ जाग गए. वो फौरन आए और चोर से भिड़ गए. इस दौरान सैफ को भारी पड़ता देख चोर ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया.
- CCTV खंगालने में लगी पुलिस: पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. डीसीपी जोन X के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए.
- करीना भी अस्पताल में मौजूद: पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी करीना कपूर भी अस्पताल में हैं. इसलिए अब तक घटना का सही तरीके से विवरण नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस घर से स्टाफ से पूछताछ कर रही है. साथ ही चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
- सैफ की सुरक्षा में कैसा लगी सेंध: सवाल उठ रहा है कि सैफ अली खान के बॉडीगार्ड कहां थे? NDTV संवादाता प्रशांत के अनुसार, सैफ के पास बहुत बॉडीगार्ड नहीं हैं. जो बॉडीगार्ड हैं भी वो भी रात के समय घर में नहीं रहते. सवाल ये भी है कि सैफ मुंबई के सबसे सुरक्षित इलाके की बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर रहते हैं तो इतने ऊपर चोर कैसे घुसा? पुलिस ने घर के किसी स्टाफ की मिलीभगत से इंकार नहीं किया है.
- पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ बताया: आईएएनएस के अनुसार, डीसीपी ने पुष्टि की कि एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया, जिससे उनकी हाथापाई हुई. झगड़े के दौरान अभिनेता घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
- अब तक किन लोगों की गिरफ्तारियां: अभी तक पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार फाइव स्टार होटल में फैमिली के साथ किया लंच, चेहरे पर दिखी खुशी और गर्व
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
पसलियां सूख के हो गई हैं कांटा, तो आज से डाइट में शामिल करें ये सब्जियां, तेजी से भरने लगेगा मांस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में CM बंगले को लेकर होगी जांच, CVC ने दिया आदेश
February 15, 2025 | by Deshvidesh News