यूपी उपचुनाव : बुर्का, वोटिंग और बवाल, मिल्कीपुर में अखिलेश क्यों हैं लाल
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव को लेकर आज सुबह से ही वोटिंग जारी है. 3 बजे तक यहां 57.13 फ़ीसदी मतदान हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव फर्जी वोटिंग को लेकर बड़े आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि बूथों में बुर्का उठा-उठाकर चेकिंग की जा रही है और साथ ही फर्जी मतदान कराए जाने के भी आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी मतदाताओं की आईडी चेक कर रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.
एक्स पर पोस्ट कर अयोध्या पुलिस पर अखिलेश यादव ने लगाया ये आरोप
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, चुनाव आयोग तुरंत इसपर संज्ञान ले कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. यह मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे… pic.twitter.com/dLlLXal24h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?

अयोध्या पुलिस ने दिया जवाब
हालांकि, यहां बता दें कि अयोध्या पुलिस को लेकर लगाए गए आरोप पर अयोध्या पुलिस ने जवाब दिया है. अयोध्या पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ली गई तस्वीर उस वक्त की है जब पुलिस बूथ एजेंट का पहचान पत्र देख रही थी. फोटो में नजर आ रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है, जिसे उसका पहचान पत्र देखने के बाद प्रमाणित किया गया था.
दिल्ली में भी बुर्के को लेकर हो रहा बवाल
यहां आपको बता दें कि दिल्ली में भी बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है और इस दौरान बीजेपी ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोट कराए जाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने विशेषतौर पर सीलमपुर में हो रही वोटिंग को लेकर यह आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है, जिसके बाद आप, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस ने बीच बचाव करवा कर मामला शांत किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिख विरोधी दंगा मामला: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
एलोवेरा को इस तरह लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर, घर पर ही बना लीजिए यह फायदेमंद जैल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
सिर्फ आंवला मत खाइए, बस मिला लीजिए ये 2 चम्मच जूस, फिर एक-दो नहीं मिलेंगे पूरे 5 फायदे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News