Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नहीं रहे मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज भास्कर दास, कैंसर से हुआ निधन 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

नहीं रहे मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज भास्कर दास, कैंसर से हुआ निधन

मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज भास्कर दास का 15 जनवरी को कैंसर की बीमारी से निधन हो गया. उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं में मीडिया इंडस्ट्री को चार दशक से ज्यादा समय दिया है. BCCL जैसे कई बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है. उन्होंने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड में अपने करियर के तीन दशक दिए, जिस दौरान उन्होंने अलग-अलग रोल में काम किया. BCCL के प्रेसिडेंट और बोर्ड मेंबर रहे भास्कर दास ने साल 2012 में कंपनी छोड़ दी थी. वह छह साल तक BCCL के प्रेसिडेंट भी रहे.

जनवरी 2024 में उन्होंने मुंबई बेस्ड सिल्वर स्टार फाउंडेशन में बतौर चीफ इवैन्जलिस्ट और बोर्ड मेंबर जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले अप्रैल 2023 में उन्होंने दिल्ली में कंटेंट एडवाइजरी ग्रुप में प्रेसिडेंट का पद संभाला था. 

भास्कर दास ने अपने मीडिया करियर की शुरुआत 1980 में बीसीसीएल के साथ बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी की थी. वहीं, ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन के ग्रुप सीईओ, डीबी कॉर्प के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और रिपब्लिक टीवी में ग्रुप प्रेसिडेंट एंड चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे. 

वह रिपब्लिक टीवी के साथ जनवरी 2019 से मई 2022, दैनिक भास्कर ग्रुप के साथ अक्तूबर 2017 से मई 2019 और ज़ी मीडिया के साथ नवंबर 2012 से अक्तूबर 2017 तक रहे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp