PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन बैंक अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

PM Kisan Yojana 19th Installment: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अबतक 18 किस्त के पैसे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. इस समय किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय से किसानों के मन में यह सवाल था कि पीएम किसान की अगली किस्त कब मिलेगी ? ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो अब खुश हो जाइए. आखिरकार वह दिन जल्द आने वाला है जब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा.
19वीं किस्त का इंतजार करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगले महीने आपको 19वीं किस्त की राशि मिलने जा रही है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह किस्त कब जारी होगी?
24 फरवरी को पीएम जारी जारी करेंगे 19वीं किस्त के पैसे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर होंगे और उसी दिन किसानों के खातों में 19वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment) ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस दिन से आपके बैंक खाते में 2000 की राशि पहुंचने वाली है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, और उसी दिन किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी. तो अगर आप भी इस किस्त का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपको खुश होने का मौका मिला है. 24 फरवरी को यह किस्त किसानों के खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं, जो हर 4 महीने में एक बार जारी होती हैं.
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. इन नियमों के तहत किसानों को अपनी भूमि की जानकारी और आधार कार्ड को अपडेट रखना होता है. इसके साथ ही, अगर किसी किसान का नाम आधार और बैंक खातों से जुड़ा हुआ नहीं है, तो वह योजना के तहत लाभ पाने के लिए इसे सही करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये, जानें किन लोगों को मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धनिया पत्ती आपके गंजे सिर पर उगा सकता है बाल, यहां जानिए कैसे
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार : महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में मारामारी! गेट नहीं खुला तो तोड़ दिया दरवाजा, 5 गिरफ्तार
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
‘तीन बार तलाक बोलकर तलाक नहीं हो सकता…’, कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा और क्यों मांगी केंद्र से रिपोर्ट, पढ़ें हर एक बात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News