क्या मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? जानें और किन चीजों की होती है मनाही
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

Prohibited Food Combinations: सर्दियों में खूब मूंगफली खाई जाती हैं. मूंगफली एक लोकप्रिय स्नैक है, जिसे लोग नमकीन, भुनी हुई या कच्ची खाना पसंद करते हैं. यह प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत है, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. लेकिन, क्या आपने सुना है कि मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? यह धारणा कई लोगों में प्रचलित है. इसके साथ ही कई और चीजें भी हैं जिन्हें मूंगफली खाने के तुरंत बाद करने की मनाही होती है. यहां जानें वह काम क्या हैं जिन्हें कभी नहीं करना चाहिए.
मूंगफली और ठंडे पानी का कनेक्शन
मूंगफली में तेल और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन प्रक्रिया को थोड़ा धीमा कर सकते हैं. ठंडा पानी पीने से पेट में तापमान कम हो जाता है, जिससे पाचन एंजाइम्स की क्रियाशीलता प्रभावित हो सकती है. इससे पाचन प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है और पेट में गैस, एसिडिटी या भारीपन की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: हल्दी में ये सफेद मिलाकर लगाएं, साफ हो जाएगी चेहरे पर जमी गंदगी, नेचरली ग्लो करने लगेगी स्किन
क्या कहता है आयुर्वेद:
आयुर्वेद के अनुसार, खाना खाने के बाद तुरंत ठंडा पानी पीने से अग्नि (डाइजेस्टिव फायर) कमजोर हो जाती है. मूंगफली जैसे भारी और ऑयली फूड को पचाने के लिए शरीर को ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है. ठंडा पानी इस प्रक्रिया को धीमा कर सकता है, जिससे अपच और अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
मूंगफली खाने के बाद किन चीजों से बचें? | What Things To Avoid After Eating Peanuts?
- ठंडा पानी: जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह पाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकता है.
- चाय या कॉफी: मूंगफली में मौजूद आयरन का एब्जॉर्प्शन चाय या कॉफी में मौजूद टैनिन और कैफीन के कारण कम हो सकता है.
- दही: दही और मूंगफली दोनों ही भारी होते हैं, जो एक साथ खाने पर पेट में भारीपन और अपच पैदा कर सकते हैं.
- खट्टे फल: खट्टे फलों में मौजूद एसिड मूंगफली के तेल के साथ रिएक्शन कर सकता है, जिससे पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: खाली पेट जायफल का पानी पीने से क्या होता है? फायदे जान नहीं होगा यकीन, ये 5 लोग जरूर करें सेवन
क्या करें?
- मूंगफली खाने के बाद गुनगुना पानी पीना बेहतर होता है. यह पाचन को सुचारू रखने में मदद करता है.
- हल्का टहलें ताकि पाचन प्रक्रिया में मदद मिले.
- मूंगफली को सीमित मात्रा में खाएं, क्योंकि ज्यादा मात्रा में इसे खाने से भी पेट में परेशानी हो सकती है.
मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, खासकर अगर आपकी पाचन क्रिया कमजोर है. हालांकि, यह समस्या सभी के लिए समान नहीं होती. इसलिए, अपने शरीर की जरूरतों और प्रतिक्रियाओं को समझकर ही खान-पान की आदतें बनाएं.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घी में भूनकर खा लीजिए 2 लौंग फिर देंखे कमाल, फायदे कर देंगे आपको हैरान
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रेस्ट पंपिंग के वक्त हाथ में शराब का गिलास लिए नज़र आईं एक्ट्रेस राधिका आप्टे, जानें ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अल्कोहल का सेवन कितना सही
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
श्रेयस अय्यर, यजुवेंद्र चहल या शशांक सिंह जानें कौन है पंजाब किंग्स का नया कैप्टन, सलमान खान ने किया खुलासा
January 13, 2025 | by Deshvidesh News