संभल में हिंदुओं को वापस मिली जमीन, 1978 के दंगों में परिवारों को भगाया गया था
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

संभल में 1978 में हुए दंगों के दौरान हिंदू परिवारों को भगाकर दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था. साथ ही उन्हें जमीन पर न आने की धमकी भी दी गई थी. इतना ही नहीं कब्जा की गई जमीन पर स्कूल भी बनवा दिया गया था. हालांकि अब उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने एक्शन लेते हुए कब्जा की गई जमीन को वापस हिंदू परिवारों को सौंप दिया है. 24 नवंबर की हिंसा के बाद संभल में प्रशासन की ये सबसे बड़ी कार्यवाही समझी जा रही है .जिसमें भगाए गए हिंदुओं को उनकी करोड़ों की जमीन प्रशासन ने वापस दिलाई है.
एसडीएम ने संबंधित परिवारों को काबिज कर उनकी सुरक्षा के लिए वहां पर भी पुलिस तैनात कर दी है.
RELATED POSTS
View all