नए साल के 14 दिन के अंदर ही मलयालम की इस फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, गेम चेंजर नहीं ये बनी साउथ की सबसे बड़ी हिट मूवी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

2025 की शुरुआत मलयालम सिनेमा (Malyalam Latest Release) के लिए धमाकेदार रही. टोविनो थॉमस (Tovino Thomas), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और विनय राय की फिल्म ‘आईडेंटिटी (Identity)’ ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. यह थ्रिलर फिल्म 2 जनवरी को रिलीज हुई और पहले चार दिनों में ही 23.20 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. अब तक यह फिल्म 40.23 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 50 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.
2024 मलयालम सिनेमा के लिए बेहद सफल साल रहा. ‘मंझुम्मल बॉयज’, ‘एआरएम’, ‘आवेशम’, ‘किष्किंधा कांडम’, ‘गुरुवायूर अंबलनाडयिल’, ‘वाझा’, ‘आडू जीवनम’, जैसी फिल्मों ने न केवल केरल में बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मलयालम सिनेमा का परचम लहराया. इन फिल्मों ने 50 करोड़ और 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया. ऐसे में ‘आईडेंटिटी’ भी उसी सफलता की राह पर है. आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल में भी रिलीज हुई और वहां भी हिट रही. आने वाले हफ्तों में फिल्म को तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसके कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है.
फिल्म को अखिल पॉल और अनस खान ने लिखा और निर्देशित किया है. राजू मल्लियाथ और डॉ. सीजे रॉय ने इसका निर्माण किया है, जबकि गोखुलम मूवीज़ और ड्रीम बिग फिल्म्स ने इसे वितरित किया है. आईडेंटिटी की सफलता साबित करती है कि दर्शकों में सिनेमाघरों के प्रति रुचि बढ़ रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट है ही, इसके साथ ही आगे रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए भी अब उम्मीदें बढ़ गई हैं.
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को दे रही टक्कर
आपको बता दें कि राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस पर, ‘गेम चेंजर’ ने अपने पहले दिन 51 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, बाद के दिनों में कमाई में गिरावट देखी गई. चौथे दिन, फिल्म ने लगभग 6.9 करोड़ कमाए, जिससे कुल भारतीय कलेक्शन लगभग ₹95.4 करोड़ हो गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप भी शौक से खाते हैं पत्ता गोभी, तो जान लें इसके बड़े नुकसान
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने शेयर किया वीडियो, दुबई के चेंजिग रुम को देख इस बात पर हुए हैरान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में स्नान करना क्यों माना जाता है सर्वश्रेष्ठ, यह है वजह
February 12, 2025 | by Deshvidesh News