Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं ‘साध्वी’ पर क्यों छिड़ी बहस, आस्था पर उठ रहे सवाल 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं ‘साध्वी’ पर क्यों छिड़ी बहस, आस्था पर उठ रहे सवाल

महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है और इस दौरान करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. निरंजनी अखाड़े के साधु संतों ने भी यहां अमृत स्नान किया. खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली एक्ट्रेस हर्षा रिछारिया भी आज संगम घाट पर नजर आईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को लेकर कई तरह की बहस शुरू हो गई. हर्षा रिछारिया को हाल ही के एक वीडियो में पिछले 2 साल से खुद के साध्वी होने की बात कहने को लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि हर्षा रिछारिया सिर्फ मशहूर होने के लिए मेकअप लगाकर ‘बाबा’ बनकर घूम रही हैं. दो महीने पहले ही वो बैंकाक में शो कर रही थीं और हाल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो 2 साल से ऐसा जीवन जी रही हैं. कोई भी संत सन्यास लेने के बाद झूठ नहीं बोलता.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि ये सारा विवाद उनके झूठ बोलने के कारण ही शुरू हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं सोशल मीडिया पर कल से वायरल हो रही हर्षा रिछारिया ने इसको लेकर NDTV से बात की. उन्होंने साफ किया कि वो साध्वी नहीं है. दरअसल हर्षा रिछारिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. जिसमें हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी बताया था. वहीं आज उन्होंने NDTV से कहा कि वो साध्वी नहीं है.

आखिर क्या दिया था बयान

हाल ही में हर्षा रिछारिया से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया था कि वो इतनी सुंदर हैं, ऐसे में उनका कभी मन नहीं किया साध्वी का वेश छोड़ने का. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मुझे जो करना था उसे छोड़कर ये वेश धारण कर लिया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि वह दो साल से साध्वी हैं. हर्षा के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई और उनकी पुरानी तस्वीरें काफी वायरल होने लगीं. जिसमें वो विदेश में घूमती नजर आ रही हैं, जबकि कुछ वीडियो में वो फिल्मी गानों पर डांस करते हुए भी दिख रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद हर्षा रिछारिया अब अपने पहले के बयान से पलट गईं.  NDTV से बात करते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि वो साध्वी नहीं हैं.

मैंने कहीं भी ये स्टेटमेंट नहीं दिया कि मैं साध्वी हूं, क्योंकि वो बहुत बड़ा प्रोसेस होता है, बहुत बड़ी परंपरा होती है और कई संस्कार होते हैं, जो मेरा नहीं हुआ है. मैं साध्वी नहीं हूं. डेढ़ साल से निरंजनी अखाड़े के साथ हूं. मैंने कैलाशानंद महाराज से दीक्षा ली है.

हर्षा रिछारिया

कौन हैं हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया की आयु 30 साल की है. महाकुंभ में हाल ही में एक रिपोटर को उन्होंने इंटव्यू दिया था. जिसके बाद से वो काफी वायरल हो गई. अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई. हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने जीवन का संघर्ष बताया है. हर्षा के अनुसार वो 16 साल की उम्र में काम कर रही हैं.  परिवार की जिम्मेदारी उनपर ही थी. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp