Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Rangoli on pongal 2025 : पोंगल का त्योहार हर साल 14 से 17 जनवरी को मनाया जाता है. तमिल लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. घर को सजाया जाता है, घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. पोंगल के दिन घर पर रंगोली जरूर बनाई जाती है. अगर आप घर पर रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ डिजाइन बताते हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं. इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाने का खास रिवाज है. इस रंगोली डिजाइन को कोलम कहते हैं. आप इस डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं. कोलम फूल, पत्तियों और जियोमेट्रिक आकृतियों से बनाया जाता है.
ऐसे बनाएं रंगोली
अगर आप बहुत बड़ी रंगोली नहीं बना सकते या बनाना नहीं चाहते तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही है. आप इस डिजाइन को वाटर कलर से भी बना सकते हैं. आप इस डिजाइन को दरवाजे के बाहर या सीढ़ियों के किनारे बना सकते हैं.
यह रंगोली डिज़ाइन लाइन्स, डॉट्स और फ्लोरल शेप से बनाई गई है. इस डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चावल के आटे के साथ हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल किया गया है. आप चाहें तो इनकी जगह सूखे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
रंगोली बनाने के लिए आप पोस्टर कलर या वाटर कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद के साथ लाल, पीले और हरे रंग से बनी यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. इस तरह से कई रंगोली आप पोंगल पर बना सकते हैं. इन डिजाइन को बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप फटाफट बना भी लेंगे. इन डिजाइन्स को अभी से सेव करके रख लें ताकि बनाते समय ये आपके काम आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हाथ मिलाया… गले लगाया: पेरिस के एलिसी पैलेस में मैक्रों ने किया पीएम मोदी का शानदार स्वागत
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझाया, 12वीं का स्टूडेंट पकड़ा गया
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
पद्म भूषण से सम्मानित राम बहादुर राय साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए क्यों हैं इतने खास, पढ़ें हर एक बात
January 26, 2025 | by Deshvidesh News