पहले फिल्म हुई फ्लॉप, फिर बीवी से अलग हुआ ये सुपरस्टार, अब बदल डाला अपना वर्ल्ड फेमस नाम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्मी दुनिया में अपना नाम बदलकर काम करने का चलन काफी पुराना है. अक्सर सितारे ऐसा नाम चुनते हैं जो लोगों की जुबान पर आसानी से चढ़ जाए. या, फिर न्यूमरोलॉजी के हिसाब से अपने नाम में कुछ बदलाव करते हैं. लेकिन आपने ऐसा बहुत कम सुना होगा कि कोई सितारा अपना वो नाम बदल ले, जिससे उसे काफी पहचान मिल चुकी है. साउथ के एक सुपर सितारे ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इस स्टार ने अपना बीस साल पुराना नाम बदल दिया है. और, बताया है कि अब वो किस नाम से फिल्मों में काम करेंगे.
क्या होगा साउथ के एक्टर का नया नाम?
जयम रवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में खुद जानकारी शेयर की है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सिनेमा हमेशा ही उनका पैशन रहा है. और, इसी से उनकी पहचान भी बनी है. इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स के लिए लिखा है कि वो उन्हें इतना प्यार देने के लिए अपने फैन्स और सिनेमा के शुक्रगुजार हैं. वो इसी इंड्स्ट्री में रह कर अपनी लाइफ और लव देते रहेंगे. इसके बाद जयम रवि ने खुद बताया है कि अब वो किस नाम से पहचाना जाना पसंद करेंगे. जयम रवि ने अपना नाम चुना है रवि मोहन. ये उनका असली नाम है. उन्होंने ये रिक्वेस्ट भी की है कि अब सभी उन्हें इसी नाम से एड्रेस करें.
साउथ सुपरस्कार को कैसे मिला था स्क्रीन नेम?
एक्टर रवि मोहन ने अपना नाम अपनी डेब्यू मूवी के बाद चेंज किया था. साल 2003 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम था जयम. इस मूवी के बाद उन्होंने आने वाली फिल्में भी जयम रवि के नाम से ही की थीं. लेकिन अब करीब दो दशक बाद उन्होंने नाम बदलने का फैसला किया है. इस मौके पर उन्होंने ये ऐलान भी किया कि वो अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाले हैं जिसका नाम होगा रवि मोहन स्टूडियोज.
RELATED POSTS
View all