64 साल पहले इस फिल्म पर लगा था अश्लीलता और हिंसा फैलाने का आरोप, सेंसर बोर्ड ने कट कर दिए थे 250 सीन, फिर जो हुआ…
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे दिलीप कुमार ने अपने अभिनय से तो लोगों को लुभाया ही साथ ही डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म गंगा जमुना में दिलीप कुमार को-डायरेक्टर थे. साथ ही ये पहली फिल्म थी, जिसे दिलीप कुमार ने प्रोड्यूस भी किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब ऐसी परिस्थितियां आन पड़ी कि लग रहा था कि फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाएगी. तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के हस्तक्षेप के बाद इसे रिलीज किया गया. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा.
सेंसर बोर्ड ने काटे 250 सीन
इस फिल्म से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन चुके दिलीप कुमार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब जब सेंसर बोर्ड ने ‘गंगा जमुना’ को रिलीज करने से मना कर दिया. फिल्म में अश्लीलता और हिंसा दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 250 कट लगाने को कहा. इस बात से दिलीप कुमार बहुत परेशान हो गए और उन्होंने मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री से मिलने का फैसला लिया.
नेहरू ने दिया दखल
दिलीप कुमार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मिले और उनसे मदद मांगी. उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड अपने मनमानी कर रहा है और जबरन सीन्स को हटाने को कह रहा है. नेहरू जी के साथ 15 मिनट तक के लिए तय हुई ये मीटिंग घंटे भर तक चली. नेहरू जी ने उनकी बातों को समझा और इस मामले को सुलझाया. इसके बाद 1 जनवरी 1961 को फिल्म रिलीज हुई. फिल्म गंगा जमुना में दिलीप कुमार के साथ उस दौर की बेहतरीन अदाकारा वैजयंती माला लीड रोल में थीं. साथ ही अरुणा ईरानी, हेलेन, और नासिर खान जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ अली खान के घर दबे पांव कैसे घुसा हमलावर… सामने आया Latest Video
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
कैंसर के बारे में 9 अनसुने फैक्ट्स, हर किसी को नहीं होती जानकारी, क्या आपको पता हैं?
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में वोटिंग पर्सेंटेज क्या दे रहा संकेत, क्या BJP करेगी उलटफेर? 2 घंटों में 8.10 % वोटिंग
February 5, 2025 | by Deshvidesh News