UN में इजरायल ने हिजबुल्लाह पर ईरान की मदद से फिर से हथियार जुटाने की कोशिश करने का लगाया आरोप
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि लेबनान का हिजबुल्लाह “ईरान की मदद से ताकत हासिल करने और फिर से हथियारबंद होने की कोशिश कर रहा है”, उन्होंने घोषणा की कि आतंकवादी, इजरायल और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए “गंभीर खतरा” बने हुए हैं.
पिछले महीने रॉयटर्स द्वारा रिपोर्ट की गई अमेरिकी खुफिया जानकारी में चेतावनी दी गई थी कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संभवतः अपने भंडार और सेना का पुनर्निर्माण करने की कोशिश करेगा, जिससे अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है. इजरायल और हिजबुल्लाह ने एक साल से अधिक समय तक चले संघर्ष के बाद अमेरिका की मध्यस्थता में 60 दिन के युद्ध विराम पर सहमति जताई है – जो 27 नवंबर से शुरू हो गया था. शर्तों के अनुसार लेबनानी सेना को दक्षिणी लेबनान में तैनात किया जाएगा, क्योंकि इजरायली सेना और हिजबुल्लाह सेना वापस लौट रहे हैं.
हालांकि, दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर डील को न मानने का इल्जाम लगाया है. इजरायल में संयुक्त राष्ट्र के एंबेसडर डैनी डेनन ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद को लिखा, “युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताएं काफी कम हो गई थीं लेकिन अब वो ईरान की सहायता से अपनी ताकत बढ़ाने और फिर से हथियारबंद होने की कोशिश कर रहे हैं.”
डैनन ने कहा कि यह “जरूरी” है कि लेबनान सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय “सीरिया-लेबनान सीमा और हवाई और समुद्री मार्गों के माध्यम से हथियारों, गोला-बारूद और वित्तीय सहायता की तस्करी पर अंकुश लगाने” पर ध्यान दें. रॉयटर्स द्वारा देखे गए पत्र में डैनन ने लिखा है कि युद्ध विराम समझौते के बाद से, “हथियार और नकदी को हिजबुल्लाह को हस्तांतरित करने के कई प्रयास किए गए हैं.” उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह का चल रहा सैन्य निर्माण कई बार दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के ठिकानों और गश्ती दल के करीब होता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Budget Session 2025 : ‘जनता ने नारे के लिए भेजा तो यही करें या फिर…’ बोले ओम बिरला
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी और उसकी मामी गिरफ्तार
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
एक महीने तक पी लीजिए किशमिश का पानी फिर देखिए क्या होता है? शरीर में होंगे ऐसे बदलाव सोच भी नहीं सकते आप
February 10, 2025 | by Deshvidesh News