खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? कब माना जाय इसे डायबिटीज, जानिए नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल रीडिंग
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Normal Blood Sugar Levels: डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जो आज के समय में तेजी से फैल रही है. न सिर्फ बुजुर्गों में बल्कि ये जवान लोगों और बच्चों तक में हो रही है. आज डायबिटीज का एक प्रमुख कारण हमारा खानपान और लाइफस्टाइल बन गया है. हालांकि इसके सही समय पर पहचान और कंट्रोल से कई बड़े खतरों को रोका जा सकता है. डायबिटीज में हमें अपने ब्लड शुगर लेवल की निगरानी करनी होती है. खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल पर नजर रखना इस रोग की पहचान और इसे मैनेज करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. हम शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए हम डायबिटीज डाइट में शामिल करने वाली खाने पीने की चीजों का ध्यान तो रखते हैं, लेकिन अक्सर कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? आइए जानते हैं कि खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए और कब इसे डायबिटीज माना जाता है.
नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल क्या है? | What Is A Normal Blood Sugar Level?
खून में ग्लूकोज की मात्रा को ब्लड शुगर लेवल कहते हैं. यह शरीर की ऊर्जा का मुख्य स्रोत है और इसका लेवल दिनभर बदलता रहता है, लेकिन सामान्य रूप से एक हेल्दी व्यक्ति के लिए नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल इस प्रकार है:
- खाली पेट (फास्टिंग): 70-100 mg/dL
- खाने के बाद (Postprandial): 140 mg/dL से कम
यह भी पढ़ें: रात को बिस्तर में जाने से पहले दूध में बस मखाना उबालकर पी लें, फायदे जान नहीं होगा यकीन, बदल जाएगी पूरी काया
खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल क्यों बढ़ता है? | Why Does Blood Sugar Level Increase After Eating Food?
जब हम खाना खाते हैं, तो हमारा शरीर भोजन को पचाकर ग्लूकोज में बदलता है. यह ग्लूकोज खून में जाता है और शरीर के अंगों को ऊर्जा प्रदान करता है.
हालांकि, अगर शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता या शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, तो ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है. इसे हाइपरग्लाइसीमिया (Hyperglycemia) कहते हैं.
डायबिटीज की पहचान कैसे होती है? | How Is Diabetes Diagnosed?
डायबिटीज की पहचान के लिए डॉक्टर आमतौर पर कुछ ब्लड शुगर टेस्ट करवाते हैं. इनकी सामान्य रेंज इस प्रकार होती है:
यह भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए रोजाना कितने कदम चलना चाहिए, 10 किलो वजन कैसे घटाएं
खाली पेट ब्लड शुगर टेस्ट:
126 mg/dL या उससे ज्यादा हो तो यह डायबिटीज का संकेत है.
खाने के बाद ब्लड शुगर टेस्ट:
खाना खाने के 2 घंटे बाद ब्लड शुगर 200 mg/dL या उससे ज्यादा हो तो डायबिटीज मानी जाती है.
HbA1c टेस्ट:
यह टेस्ट पिछले 3 महीनों के औसत ब्लड शुगर का लेवल बताता है. अगर यह 6.5 प्रतिशत या उससे ज्यादा हो, तो डायबिटीज का संकेत है.
प्रीडायबिटीज क्या है? | What Is Prediabetes?
डायबिटीज से पहले की स्थिति को प्रीडायबिटीज कहते हैं. इसमें ब्लड शुगर लेवल सामान्य से ज्यादा लेकिन डायबिटीज लेवल से कम होता है.
- खाली पेट ब्लड शुगर: 100-125 mg/dL
- खाने के बाद ब्लड शुगर: 140-199 mg/dL
प्रीडायबिटीज के मरीजों को समय रहते लाइफस्टाइल में सुधार और डाइट पर ध्यान देकर डायबिटीज से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रोज 30 मिनट वर्कआउट से कंट्रोल में रहता है ब्लड शुगर लेवल? डायबिटीज रोगियों को क्यों करनी चाहिए डेली एक्सरसाइज
खाना खाने के बाद ब्लड शुगर कंट्रोल में कैसे रखें? | How to Keep Blood Sugar Under Control After Eating?
- बैलेंस डाइट: फाइबर युक्त भोजन करें जैसे सब्जियां, फल, साबुत अनाज. हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स से बचें.
- नियमित व्यायाम: रोजाना कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी करें.
- स्ट्रेस मैनेजमेंट: योग और मेडिटेशन का सहारा लें.
- ब्लड शुगर मॉनिटरिंग: नियमित रूप से ब्लड शुगर लेवल की जांच करें.
खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल हमारे स्वास्थ्य का एक बड़ा संकेत है. इसे नियमित रूप से मॉनिटर करने से डायबिटीज और उससे जुड़ी जटिलताओं को रोका जा सकता है. अगर ब्लड शुगर लेवल सामान्य से ज्यादा है, तो डॉक्टर से सलाह लें और लाइफस्टाइल में सुधार करें.
Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Results 2025: कस्तूबरा नगर में क्या AAP बचा पाएगी साख, किसके बीच है लड़ाई
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60% से अधिक मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त
February 6, 2025 | by Deshvidesh News