राहुल गांधी ने केजरीवाल को बताया झूठा, AAP प्रमुख बोले- मैं देश बचा रहा हूं
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली की. इस दौरान उन्होंने बढ़ते ‘प्रदूषण और महंगाई’ को लेकर इंडिया गठबंधन के सहयोगी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वो देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वो उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार और झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले, इसलिए वे जाति जनगणना पर खामोश हैं.
राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. क्योंकि दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को शासन-प्रशासन व संसाधनों में भागीदारी न मिले. मैंने नरेंद्र मोदी से कह दिया है, आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से आगे बढ़ा देंगे. जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को लोकसभा और राज्यसभा में पास करके दिखाएंगे. केजरीवाल से कहिए कि वो देश के सामने कहें कि आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे. हम दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएंगे.”

उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. देश में एक तरफ वो लोग खड़े हैं, जो कुछ भी हो जाए, लेकिन वह संविधान की रक्षा करते रहेंगे. संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर एक हिंदुस्तानी का है. मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो. अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा. चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई हो, किसी भी जाति का हो, दलित हो या पिछड़ा हो. राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा.
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा, “भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं. वह नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का काम करते हैं. हमने संविधान को बचाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार हजार किलोमीटर की यात्रा की.
‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों घटक दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं हो सका था, जिसके बाद से ‘आप’ और कांग्रेस के बीच संबंध खराब हो गए. दोनों दलों ने 2024 का लोकसभा चुनाव दिल्ली में गठबंधन में लड़ा था. हालांकि, अब दोनों ही पार्टियां पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कोई आवाज नहीं…कोई बाहर नहीं जाएगा… खौफ के वो 30 मिनट जब सैफ के घर में थम सी गई थी सबकी ‘सांसे’
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
यात्री अपने सामान में चुराकर ले जा रहे थे रेलवे की चादर, रेलकर्मियों ने पकड़ लिया, Video में देखें आगे क्या हुआ…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर से निकाल बाहर कर देगी इस मसाले की चाय, बस दिन में एक बार करें सेवन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News