8th Pay Commission 2025: सरकारी कर्मचारियों को करना होगा लंबा इंतजार, जानें कब बढ़ेगी सैलरी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission 2025) को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा. सरकार के हालिया संकेतों और बजट 2025-26 में इसका कोई जिक्र न होने के चलते लग रहा है कि इसका इम्प्लीमेंटेशन 2026 के बाद होगा.
बजट 2025-26 में कोई फंड आवंटन नहीं
केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को उम्मीद थी कि बजट (Union Budget 2025) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8th Pay Commission पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं. लेकिन बजट भाषण में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. इसका मतलब यह हुआ कि बजट 2025-26 में इसके लिए कोई फंड अलॉट नहीं किया गया है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि सरकार इसे 2026-27 के बजट में शामिल कर सकती है.
1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है. इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा था कि 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू हो सकता है, लेकिन अब इसके टलने की संभावना बढ़ गई है.
पिछले महीने सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी और जल्द ही इसके पैनल मेंबर्स की नियुक्ति की बात भी कही थी. इसमें एक चेयरमैन और दो मेंबर्स होंगे जो सरकार को सिफारिशें देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पैनल अगले साल की शुरुआत में अपनी सिफारिशें सौंप सकता है.
वित्त मंत्रालय के व्यय सचिव मनोज गोविल के मुताबिक, 8th Pay Commission की रिपोर्ट तैयार होने और उसे मंजूरी मिलने में कम से कम एक साल लगेगा. इससे पहले, 7th Pay Commission को अपनी रिपोर्ट तैयार करने में 18 महीने से ज्यादा का समय लगा था. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि 2026-27 के वित्तीय वर्ष में इसकी सिफारिशें आएंगी और उसके बाद सरकार इसे लागू करने पर विचार करेगी.
सैलरी और पेंशन कितना बढ़ेगा?
8वां वेतन आयोग लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के हिसाब से इजाफा होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.86 के बीच हो सकता है. अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू होता है, तो सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 हो जाएगी. इसी तरह, मिनिमम पेंशन 9,000 से बढ़कर 25,740 हो सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2026-27 के बजट का इंतजार
कुल मिलाकर सरकार ने अभी तक 8th Pay Commission की सिफारिशों पर कोई आधिकारिक टाइमलाइन नहीं दी है. लेकिन यह साफ हो गया है कि 1 जनवरी 2026 से इसके लागू होने की संभावना बेहद कम है. अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2026-27 के बजट तक इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा, जानिए किस लेवल पर कितनी बढ़ेगी सैलरी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चीन भी साथ, अमेरिका भी पास… समझिए अपनी स्पेशल डेप्लोमेसी से कैसे दुनिया का फेवरेट बन रहा भारत
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
फुटओवर ब्रिज से गिर रहे थे लोग… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर चश्मदीद ने बताई आंखोंदेखी दास्तां
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ की मोनालिसा को एक्टिंग करते देखा है? नहीं तो इस वीडियो पर एक बार जरूर डालें नजर, कहेंगे- कितनी मासूम है
February 20, 2025 | by Deshvidesh News