80 घंटे, मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें और फिर गिरफ्तारी….पढ़ें सैफ मामले में आरोपी को दबोचने की इनसाइड स्टोरी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की है. आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर इसकी पुष्टि भी की है. आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें काम कर रही थीं. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आखिर आरोपी तक कैसे पहुंची, इसके पीछे की पूरी कहानी आपको बताने जा रहे हैं.

दादर-वर्ली और ठाणे में घूमता रहा था आरोपी
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि गुरुवार की रात इस घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई में एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा था. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले दादर से वर्ली गया था. इसका बाद उसने वर्ली में नाश्ता किया था. उसने नाश्ता उसी होटल में किया था जहां वह पहले काम करता था. पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी फिर दादर आया और फिर दादर से ठाणे पहुंचा. वह ठाणे में एक होटल में काम कर रहा था. इस होटल में उसके अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ भी की गई थी. इसलिए उसकी इमेज यहां काफी अच्छी है. पुलिस को जब पता चला कि किसी पांडे नाम के शख्स ने आरोपी को कहीं पर रखा है तो उससे संपर्क किया गया और बाद में उसकी गिरफ्तारी की गई.

मोबाइल फोन की लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से काफी समय तक आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. लेकिन घटना के कुछ दिन बीतने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन पहले कुछ देर के लिए ऑन किया था. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी. बताया जा रहा है कि जिस दिन आरोपी सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से पहुंचा था उस समय भी उसके बैग में मोबाइल फोन था. पुलिस की जांच में बाद में पता चला था कि सैफ अली खान के घर पर किसी नए नंबर का मोबाइल फोन ऑन मिला था. उसके बाद से ही पुलिस की टीम इस नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी.
ठाणे के पास आई थी लोकेशन
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने जब दूसरी बार अपना फोन ऑन किया तो उसकी लोकेशन मुंबई के ठाणे में आई. इसके बाद ही पुलिस की टीम संभावित लोकेशन के आसपास पहुंची. पुलिस को अपने आसपास देखकर आरोपी एक सुनसान इलाके में छिपने की कोशिश करने लगा लेकिन इससे पहले की वह पुलिस की नजर से ओझल हो पाता. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में पेश किए जाने से पहले पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट करवाया था. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी इस घटना को लेकर कई बड़े खुलासे कर सकता है. इस मामले में अभी भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर आरोपी बगैर किसी के नजर में आए सैफ अली खान की बिल्डिंग से बाहर कैसे निकल गया. आरोपी अब रिमांड के दौरान इस जैसे कई सवालों के जवाब दे सकता है.
चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
13 मार्च से शुरू होगी CUET PG की कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
UPPSC Exam 2025: यूपी स्टाफ नर्स मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 23 फरवरी को परीक्षा, डाउनलोड लिंक यहां
February 20, 2025 | by Deshvidesh News