7 साल के तैमूर और जेह के 3 साल के हो जाने के बाद करीना कपूर ने लिया ये फैसला, सिक्योरिटी को लेकर बढ़ी टेंशन?
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से अपील की है कि वे उनके बच्चों तैमूर और जहांगीर की तस्वीरें कहीं भी न लें चाहे वह बगीचे में हो जहां वे खेलने गए हों या किसी जन्मदिन की पार्टी में या किसी प्ले सेंटर में. यह बयान 16 जनवरी को सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर एक घुसपैठिए के सैफ पर हमले के कुछ दिनों बाद आया है. हालांकि यह बताया गया कि अगर करीना और सैफ किसी इवेंट में शामिल हो रहे हैं तो उनकी तस्वीरें ली जा सकती हैं लेकिन उनकी टीम ने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे उनके घर के नीचे खड़े ना हों और उनके घर से निकलते या वापस आते समय उनकी तस्वीरें ना लें.
सैफ अली खान पर पिछले हफ्ते एक घुसपैठिए ने लगभग छह बार चाकू से हमला किया था जो चोरी करने की कोशिश में उनके घर में घुसा था. एक्टर ने उसका मुकाबला किया और उन्हें गहरी चोटें आईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और कई सर्जरी करवाई गईं. 54 वर्षीय एक्टर को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
काम की बात करें तो सैफ अली खान को आखिरी बार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा गया था जबकि करीना हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई दी थीं. इसके अलावा करीना सिंघम अगेन में भी नजर आईं जो कि उनकी 2024 की एक ठीकठाक फिल्म कही जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बकिंघम मर्डर्स तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिर्फ दूध, दही में ही नहीं इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम, क्या आप जानते हैं?
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
UP में जमानत पर रिहा हुए रेप के आरोपी ने एक और बच्ची को किया अगवा, 22 दिन बाद भी सुराग नहीं
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह खाली पेट चिया सीड्स का पानी पीने के चमत्कारिक फायदे, ये 5 लोग तो जरूर करें सेवन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News