64 साल के एक्टर के लिए फैंस ने की सारी हदें पार, सिनेमाघर के सामने दे डाली बलि
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्मी सितारों के कुछ फैंस ऐसे होते हैं जो कुछ भी कर गुजरते हैं. कई बार यह फैंस अपने फेवरेट सितारे के लिए हदें भी पार कर देते हैं. ऐसा ही कुछ एक फैन ने किया है, जिसने अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म रिलीज होने पर बलि दे डाली है. फैन ने यह बलि एक बकरे की दी है. पेटा (पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) इंडिया ने एक शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर तिरुपति पुलिस ने बालकृष्ण नाम के फैन क्लब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने डाकू महाराज की रिलीज का जश्न मनाने के लिए तिरुपति के एक थिएटर में एक बकरे की बलि दी थी.
पेटा इंडिया के अनुसार पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. डाकू महाराज की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बालकृष्ण के फैंस एक अनुष्ठानिक उत्सव के हिस्से के रूप में एक बकरे का सिर काटते हुए दिखाई दिए. वीडियो में कैद क्रूर घटना में उन्हें प्रताप थिएटर में एक सचेत और डरी हुई बकरे का सिर कुल्हाड़ी से काटते हुए हुए फिल्म के पोस्टर पर खून लगाते हुए दिखाया गया.
कई लोगों द्वारा इस कृत्य को देखने और रिपोर्ट करने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए, जिससे पशु अधिकार समूहों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 3(5) के साथ धारा 325 और 270, आंध्र प्रदेश पशु और पक्षी बलि (निषेध) अधिनियम, 1950 की धारा 4 और 5, 6 और 8 के साथ धारा 3 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1)(ए) और 11(1)(एल) के तहत एफआईआर दर्ज की है. पशु क्रूरता और शांति भंग करने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
और कितने ‘अतुल सुभाष…?’ आगरा में पत्नी से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, जानें VIDEO में क्या कहा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Oil Prices Surge as OPEC+ Cuts Production, Global Markets React
March 13, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली जिम्मेदारी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News