‘आधी आबादी’ कितनी भारी? दिल्ली चुनाव में क्यों लुभाने में लगी पार्टियां? जानिए किसके ‘पिटारे’ से क्या निकला
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है. राजीतिक दल पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वहीं तीनों प्रमुख दलों (आम आदमी पार्टी-बीजेपी-कांग्रेस) ने दिल्ली वालों के लिए अपने चुनावी वादों का पिटारा भी खोल दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी (BJP) ने भी शुक्रवार को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया. इसमें सबसे बड़ा वादा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का है. आइए आपको बतातें हैं कि किस पार्टी की रेवड़ी कितनी मीठी है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया. इसमें दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये देने का वादा किया है. इसके अलावा भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं.

भाजपा की ओर से कहा गया, “दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे. इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.”

नड्डा ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को उन 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे, जो आप सरकार के समय इसके लाभ से वंचित रह गए थे. साथ ही, हम 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर भी देंगे. यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है. इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है. हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी.
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी
- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
- LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
- मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
- गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
- वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
- 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
- 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने नया गाना “बहाने नहीं, बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए” लॉन्च किया था.
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. आम आदमी पार्टी तीसरी बार हैट्रिक लगाने की योजना बना रही है. उसने ‘संजीवनी योजना’, ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ सहित कई ऐलान किए हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने’महिला सम्मान योजना’ के तहत हर महिला को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना, बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ के तहत फ्री में इलाज, ऑटो चालकों की बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये और दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत पढ़ाई का खर्च उठाने सहित कई वादे किए.
आम आदमी पार्टी के बड़े चुनावी वादे
- ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
- बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ के तहत फ्री में इलाज
- ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
- दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
- पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
- पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे
केजरीवाल ने कहा, “हम जानते हैं कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं. अपना घर संभालती हैं. सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं. बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनको अच्छे संस्कार देकर पालती हैं. उनमें से कई माताएं-बहनें बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं. उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने ऐलान किया है कि हम लोग 2,100 रुपए हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे.”

केजरीवाल ने साथ ही एक और बड़ी घोषणा की कि “आप” की सरकार बनने पर पानी के सभी ग़लत बिल माफ कर दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है, 20,000 लीटर पानी फ्री मिलता है. जब से मैं जेल गया तो पता नहीं भाजपा ने क्या-क्या किया, दिल्ली वालों के लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे. उन्होंने कहा कि फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं हैं, चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर ‘दिल्ली दा पूत्त केजरीवाल’ के बोल वाला एक गीत भी जारी किया है, जिसमें दिल्लीवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से चुनने की अपील की गई है.
कांग्रेस का महिलाओं को प्रतिमाह 2500 देने और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का वादा
इधर कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने वादों का पिटारा खोल दिया. कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ और ‘जीवन रक्षा योजना’ जैसी कई घोषणाएं की.
कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की. इस योजना के तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. वहीं कांग्रेस की दूसरी बड़ी घोषणा ‘प्यारी दीदी योजना’ है, इसके तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया गया है.

कांग्रेस ने साथ ही ‘महंगाई मुक्ति योजना’ और ‘फ्री बिजली योजना’ की घोषणा की. पार्टी ने वादा किया कि यदि वो सत्ता में आई तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया गया है.
दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे
- ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
- ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
- ‘महंगाई मुक्ति योजना’ के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
- ‘फ्री बिजली योजना’ के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
- शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा
राजनीति के गलियारों में ये चर्चा है कि कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ और ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च कर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ये दोनों योजना सीधे तौर पर केजरीवाल की उन दो योजनाओं को टक्कर दे सकती हैं, जो आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए लॉन्च की थी. ‘संजीवनी योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’.

कांग्रेस ने कहा कि ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं. इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे. हां, यह एक गारंटी है कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो किसी कारखाने या कंपनी में काम करने में सक्षम नहीं है, तो हम उसका खर्च उठाने को तैयार हैं. यह एक साल के लिए प्रोत्साहन है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को मतगणना
बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 8 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था, जबकि मतगणना 11 फरवरी को हुई थी. इस चुनाव में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 62 ने जीत दर्ज की थी. इस प्रकार आप ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा ने 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और उसे महज आठ ही सीट पर सफलता मिल सकी. वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों का खाता भी नहीं खुल सका था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपको भी होती है सोने में परेशानी? इन प्रोडक्ट्स से आएगी आपको अच्छी नींद और मिलेगा रातभर आराम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
महंगे शैंपू से नहीं बल्कि चावल के क्लेंजर से करें बालों की सफाई, स्कैल्प पर नहीं दिखेगी गंदगी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोपी के घर में लोगों ने की तोड़फोड़
February 25, 2025 | by Deshvidesh News