5 साल की बच्ची ने मां के लिए बनाए पराठे, वायरल वीडियो देख बोले लोग- पेरेटिंग हो तो ऐसी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Cute Girl Cooking Video: पेरेंट्स ही अपने बच्चों के वो पहले टीचर होते हैं, जो उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं. घर का माहौल और संस्कार कैसे हैं, यह बच्चे की परवरिश से ही पता चल जाता है. आज के समय में बच्चों का संभालना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि आज की जनरेशन मोबाइल फोन देखकर बड़ी हो रही है और उन्हें वो सामाजिक माहौल नहीं मिल पा रहा है, जो मौजूदा नई पीढ़ी से पहले की सभी पीढ़ियों को मिला था. इस बीच मां-बेटी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हर पेरेंट्स के लिए एक सीख हो सकता है. मोबाइल फोन युग में बच्चों को कैसे डील कर उनमें कैसे स्किल पैदा करना है, यह वीडियो इसका शानदार उदाहरण है.
किचन संभाल रही 5 साल की बच्ची (5 Years Old Girl In Kitchen)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक मां अपनी 5 साल की बच्ची को किचन का काम सिखा रही है, जो आगे चलकर उसके बहुत काम आने वाला है. यह छोटी और क्यूट बच्ची अपनी मां के मार्गदर्शन में पराठे बना रही है. जैसे-जैसे इस बच्ची की मां बता रही है, ठीक वैसे-वैसे यह बच्ची उन्हें फॉलो कर रही है. वहीं, किचन में इस बच्ची की मां इस बात का भी ध्यान रख रही है कि बच्ची को कोई नुकसान ना पहुंचे. अब सोशल मीडिया पर बच्ची और उसकी मां का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के काफी पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
‘पेरेंटिंग हो तो ऐसी’ (Mother Daughter Kitchen Viral Video)
बता दें कि, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘ग्रेट जॉब, आजकल पेरेंट्स इस तरह अपने बच्चों को नहीं सिखा रहे हैं’. मां-बेटी के इस वीडियो पर दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी मां हो तो किसी भी लड़की का घर नहीं बिगडे़गा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बच्ची का फ्यूचर तो ब्राइट है’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘असल में इसे कहते हैं पेरेंटिंग, हर मां को अपनी बेटी को हुनर देना चाहिए’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘हालांकि किचन का काम सिर्फ लड़कियों के नाम ही नहीं लिखा है, फ्यूचर में यह दोनों के काम आने वाला है, इस 5 साल की बच्ची की हिम्मत और साहस को सलाम’. मां-बेटी के इस वीडियो पर लोग ऐसे ही प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गाजा पट्टी को अपने “अधीन” लेगा अमेरिका… बोले डोनाल्ड ट्रंप
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
‘मैं इसे भगवान पर छोड़ता हूं’, बेटी के कथित हत्यारे के बरी होने पर पिता ने दी प्रतिक्रिया
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
संगम में डुबकी लगाने पहुंचा था शराब तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News