Basant Panchami Wishes: सभी को भेजिए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं, मां सरस्वती बरसाएंगी कृपा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है. मान्यतानुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या और वाणी की देवी मां सरस्वती (Ma Saraswati) का प्राकट्य हुआ था. पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस साल 2 फरवरी, रविवार के दिन बसंत पंचमी मनाई जा रही है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. इस दिन आप भी सभी को बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और बधाई दे सकते हैं.
फरवरी में इस दिन रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, इन मंत्रों को पढ़कर करें भगवान शिव को प्रसन्न
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं | Basant Panchami Wishes
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार.
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
पीले पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.

लेकर मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाए, दिल में भर के उमंग और प्यार.
माता सरस्वती के आगमन के इस पवित्र मौके पर,
आपके जीवन में ज्ञान और संवेदनशीलता की बौछार हो.
माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मों को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार.
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.

किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो…
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
माता सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई खुशी का ज्ञान मिले आपको,
यही दुआ हमारी है आपके लिए कि,
जीवन में सदा सफलता मिले आपको.
मां सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल आनंद,
शांति और समृद्धि से भर जाए आपका घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली पुलिस की हिरासत में स्वाति मालीवाल, केजरीवाल के घर के बाहर फेंक रही थीं कूड़ा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
दही में मिला कर खा लें ये चीजें, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा Vitamin B12
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
मोटापा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हार्ट जैसी बीमारियों का कारण, फिटनेस कोच से जानें कैसे रखें खुद को हेल्दी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News