अखिलेश Vs योगी: ‘महाजाम’ पर सियासी क्लेश, प्रशासन कितना तैयार?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. बुधवार को आंकड़ा 45 करोड़ के पार पहुंच गया. आबादी के हिसाब से अगर देखेंगे तो यह संख्या चीन और भारत की जनसंख्या के बाद सबसे अधिक है. करीब एक महीने में ही प्रयागराज में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है. जबकि अभी महाकुंभ में 15 दिन और 2 महत्वपूर्ण स्नान बचे हुए हैं. संभावना जतायी जा रही है कि श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है. इस बीच प्रशासन ने माघ पूर्णिमा को होने वाले स्नान से पहले सभी तैयारी कर ली है. संभावना है कि इस स्नान में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इधर श्रद्धालुओं को हो रही समस्या को लेकर सियासत तेज हो गयी है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर निशाना साधा है.
प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. कई अधिकारियों को प्रयागराज भेजा भी गया है. इधर समाजवादी पार्टी ने जाम की समस्या से आम लोगों को हो रही परेशानी पर सवाल खड़ा किया है. इधर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि ये लोग नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं.
)
– योगी आदित्यनाथ
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘डबल ब्लंडर’ कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और 300 किलोमीटर जाम में फंसे रहे.
यादव ने कहा कि भाजपा की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी तस्वीर होनी चाहिए जिसमें आप यातायात नहीं संभाल पा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की ही तस्वीर नहीं दिखती हो.

महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे अखिलेश यादव : ब्रजेश पाठक
महाकुंभ जाने वाले रास्तों में वाहनों की लंबी कतार और घंटों जाम को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार को घेर रहे हैं. इस पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा और अखिलेश यादव पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया. ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ श्रद्धालुओं के साथ है और लोगों की सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम कर रही है. अखिलेश और अन्य विपक्षी दल लगातार सनातन के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं, जो सनातन धर्म कभी स्वीकार नहीं करेगा. आने वाले समय में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सनातन संस्कृति आज उच्च शिखर की ओर आगे बढ़ रही है. सभी लोग चाहते हैं कि पवित्र संगम स्थल पर आकर स्नान करें.”
ट्रैफिक व्यवस्था में हुई है सुधार
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद और सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपी पुलिस कृत संकल्पित है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यातायात के लिए महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थीं, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहे हैं. सप्ताह के अंत में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के दृष्टिगत तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आई, उनका सफल निस्तारण किया गया है. मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. इसका परिणाम यह है कि शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है.

प्रशासन के बनाए नियम को लोग मानेंगे तो घटना कम होगी: संगीत रागी
आरएसएस के विचारक संगीत रागी ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा है कि 144 साल बाद ये कुंभ लगा है. इस कारण इस कुंभ में सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. ऐसी स्थिति में अव्यवस्था तो जरूर फैलती है. प्रशासन के द्वारा तय किए गए नियम कायदों को अगर जनता मानेगी तो घटनाएं कम होगी. उस दिन की घटना के पीछे का कारण भी यही था. विपक्षी दल जिस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं ये कोई अच्छी बात नहीं है. कुंभ के आयोजन से हम अपने सॉफ्ट पावर को दुनिया के सामने रखते हैं. इसका भारत के पक्ष में उपयोग करने के बदले कुंभ की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है.
10 हजार करोड़ रुपये की लूट हुई है: प्रदीप भाटी
समाजवादी के प्रवक्ता प्रदीप भाटी ने कहा कि हमारे सही सवालों को धर्म और परंपरा से जोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी संस्कृति और विरासत पर बीजेपी ने हमला किया है. देश की जनता के साथ यह अक्षम्य अपराध है. इस आयोजन में 10 हजार करोड़ रुपये की लूट हुई है.
ये भी पढ़ें-:
‘ड्रोन, डिजिटल इंडिया कहां है…?’ महाकुंभ में जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
45 करोड़ बजट कमाई 37 हजार, इस फिल्म के बिके थे 300 से भी कम टिकट, OTT पर भी नहीं मिली जगह, बनी सबसे बड़ी डिजास्टर
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट, मां और बहन के साथ फोटो शेयर कर खुद को बताया असली हीरो
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
क्या चीन से आया है एचएमपीवी वायरस ? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
January 11, 2025 | by Deshvidesh News