कौन हैं भोपाल की नवाब बेगम रहीं साजिदा सुल्तान? सैफ अली खान से जुड़ा है ये रिश्ता, शर्मिला टैगोर और करीना कपूर भी पहन चुकी हैं इनकी शादी का जोड़ा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौटी के बारे में तो हर कोई जानता हैं, लेकिन सैफ के दादा और पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान और उनकी पत्नी साजिदा सुल्तान की प्रेम कहानी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. साजिदा सुल्तान भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान की छोटी बेटी थीं. पिता के जाने के बाद साजिदा भोपाल की नवाब बेगम बनी थीं. बता दें, टीम इंडिया के पूर्व व दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान की मां साजिदा बेगम ने साल 1939 में इफ्तिखार अली खान से निकाह रचाया था. आइए जानते हैं साजिदा सुल्तान और उनकी पारिवारिक विरासत के बारे में.
पिता के बाद शासक बनीं साजिदा सुल्तान
साजिदा सुल्तान चार बहनों में दूसरे नंबर की थीं. उनकी बड़ी बहन आबिदा सुल्तान थी, जो अपनी ठाठ-बाट के लिए जानी जाती थीं. साजिदा सुल्तान की शादी पटौदी के शाही परिवार के 8वें नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी से हुई थी. इफ्तिखार इंडिया क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके थे. वहीं, पिता की मौत के बाद साजिदा भोपाल की 12वीं नवाब बन गईं और उनकी बड़ी बहन आबिदा इस बात से नाराज होकर विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गईं. आपको बता दें, करीना ने सैफ से शादी के दौरान पटौदी रियासत का भोपाली वेडिंग जोड़ा पहना था. इससे पहले करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने यह जोड़ा साल 1962 में मंसूर अली खान से निकाह के दौरान पहना था. साजिदा का निधन 1995 में हुआ और उनके बेटे मंसूर अली खान भोपाल के औकाफ ए शाही के मुतवल्ली बन गए थे.
शाही वेडिंग जोड़े वाली तस्वीर
बता दें, इफ्तिखार अली खान और साजिदा सुल्तान की इस वेडिंग तस्वीर को एक महिला फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था. यह तस्वीर सलामी रस्म की है, जो मुस्लिम समाज में होती है. इसमें महिलाएं दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देती हैं. इस दौरान पर्दा प्रथा होने के चलते दूल्हे के साथ उसके दोस्तों को औरतों के बीच जाने की इजाजत नहीं होती थी. यहां तक कि कोई पुरुष फोटोग्राफर भी महिलाओं के बीच नहीं जा सकता था. यह पहली बार जब मुस्लिम समुदाय की सलामी रस्म में फोटो क्लिक की गई थीं. इफ्तिखार और साजिदा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के ददिया सास ससुर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
LIVE: संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी वक्फ समिति की रिपोर्ट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
संभल हिंसा : पुलिस ने मस्जिद की दीवार पर लगाए उपद्रवियों के पोस्टर, तो भड़के लोग
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं : CM योगी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News